दुनिया की सबसे महंगी जूती, कीमत 123 करोड़ रूपये, जानिए खासियत
123 करोड़ की जूती ( File Photo )

महंगी कार, लक्जरी घर और आरामदायक जूता हर किसी को पसंद है. जिसके लिए लोग पैसे खर्च करने से नहीं चुकते हैं. लेकिन अगर कोई कहे आप 123 करोड़ रूपये की जूती खरीद लो तो क्या कहेंगे. यकीन नहीं हो रहा हैं इनती महंगी जूती किसके लिए बना है और कौन खरीदेगा. दरअसल 1.7 करोड़ डॉलर की यह जूती संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बनाई गई है. इस जूती को बनाने में तकरीबन 9 महीने का समय लगा है.

जानकारी के मुताबिक यह लग्जरी जूती हीरों तथा असली सोने से बनी है. इस जूती को डिजाइन करने और बनाने में कुल 9 महीने का समय लगा है. इस सजाने के लिए सैकड़ों हीरे लगाए गए हैं. इसे बनाने का श्रेय यूएई के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वेलर्स के साथ मिलकर बनाया गया है. इस महंगी जूती को बुधवार को 7 स्टार होटल बुर्ज अल अरब में इसे पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी ब्रा, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 

 

Diamonds, gold. The Passion Diamond Shoes.

A post shared by JADA DUBAI (@jadadubai) on

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले हांगकांग में Macallan व्हिस्की को नीलामी के लिए रखा गया था. खबरों के मुताबिक इस Macallan व्हिस्की की कीमत 5 करोड़ रखी गई है. इससे पहले साल 2014 में हांगकांग में मैकालन एम इम्पीरियल ब्रांड रखी गई थी. जहां छह लीटर माल्ट व्हिस्की की एक बोतल को एक खरीदार ने 6 लाख 28 हज़ार 205 डॉलर में खरीदा था. वहीं साल 2010 में मैकालन एम इम्पीरियल ब्रांड की ही माल्ट व्हिस्की नीलामी न्यूयॉर्क में हुई थी. उस वक्त एक बोतल 4 लाख 60 हज़ार डॉलर एक शख्स ने खरीदा था.