'सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई' इस गाने से 90 के दशक का हर बच्चा वाकिफ है. 1992 में रिलीज हुई फिल्म विश्वात्मा के इस गाने ने उस समय धूम मचा दी थी. हर कोई इसी गाने को गुनगुनाता था. दिव्या भारती पर फिल्माया गया ये गाना रातों-रात हिट हो गया था. कई भी पार्टी हो या शादी इसी गाने पर बच्चे-बूढ़े सभी थिरकते हैं.
इसी गाने पर एक महिला द्वारा किया हुआ डांस Youtube पर अपलोड किया गया है. गाने पर साड़ी पहनी महिला जमकर ठुमके लगा रही हैं. सौरभ तिवारी द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वीडियो देखकर लग रहा है कि महिला किसी शादी समारोह में थिरक रही हैं. हालांकि, हम इस बात की पुष्टि नहीं करते.