Fact Check: सीबीएसई 10वीं के सोशल साइंस परीक्षा के सिलेबस कम कर दिए गए हैं? इंटरनेट पर वायरल इस खबर का जानें सच
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

सोशल मीडिया पर आए दिन झूठी खबरें आग की तरह फैल रही हैं. जिसकी वजह से लोग अफवाहों का शिकार हो रहे हैं. वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक  और फर्जी खबर तेजी से वायरल हो रही है.  इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान (Social Science) परीक्षा के पाठ्यक्रम को और कम कर दिया है.

इस खबर के बारे में पीआईबी ने  फैक्ट चेक में बताया कि, 'सीबीएसई ने कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान परीक्षा के सिलेबस में और कमी की घोषणा नहीं की है. इंटरनेट पर वायरल यह खबर फर्जी है इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है.  इस बात की पुष्टि PIB ने ट्वीट कर दी, " अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा  सीबीएसई ने कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान परीक्षा के सिलेबस में और कमी की घोषणा नहीं की है." यह दावा पूरी तरह फर्जी है.यह भी पढ़े: ICSE, ISC Date Sheet 2021: आईसीएसई आईएससी कक्षा 10 और 12 का पूरा टाइम टेबल cisce.org पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ज्ञात हो कि, कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान बोर्ड की परीक्षा 27 मई, 2021 को आयोजित होने वाली है. वहीं बोर्ड ने पहले ही कक्षा 9 से 12 के लिए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी कर दी है.

इंटरनेट पर वायरल फर्जी खबरों के बारे में सरकार लोगों को आगाह करती रहती है कि सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी खबर की प्रामाणिकता जांचें बिना आगे फॉरवर्ड न करें. किसी भी खबर की प्रमाणिकता जांचने के लिए उससे जुडी वेबसाइट या पीआईबी द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर पर संपर्क करें.