Madonna Trends: माराडोना के निधन के बाद ट्विटर पर मैडोना को श्रद्धांजली देने में जुटे लोग, देखिए विचित्र Tweets
इस दुखद खबर के बाद पूरी दुनिया से उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. लेकिन ट्विटर पर कुछ लोग माराडोना और मैडोना के नाम में गच्चा खा गए और वो पॉप सिंगर को ही श्रद्धांजली देने में जुट गए.
बेशक इंटरनेट एक बेहद ही विचित्र जगह है. यहां कब कौन सी अफवाह ट्रेंड करने लग जाए कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर डिएगो माराडोना (Diego Maradona) के निधन पर भी. दरअसल बुधवार को ये खबर आई कि 60 वर्ष माराडोना की कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. इस दुखद खबर के बाद पूरी दुनिया से उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. लेकिन ट्विटर पर कुछ लोग माराडोना और मैडोना (Madonna) के नाम में गच्चा खा गए और वो पॉप सिंगर को ही श्रद्धांजली देने में जुट गए.
सोशल मीडिया पर तमाम लोग 62 वर्षीय सिंगर का नाम लेकर शोक जाहिर करने लगे. ट्विटर पर ऐसे ट्वीट की भरमार आ गई. लेकिन जैसे ही सबने महसूस किया कि जिस शख्स की मृत्यु हुई है वो मैडोना नहीं बल्कि अर्जेंटीना के लीजेंड फूटबालर डिएगो माराडोना है तो तमाम मैडोना के फैंस ने राहत की सांस ली. आप भी देखिए ये तमाम ट्वीट. यह भी पढ़े: RIP Diego Maradona: शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने मशहूर फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर जाहिर किया दुख
एक यूजर ऐसा ट्वीट किया
मैडोना की अफवाह दिया ऐसा रिएक्शन
इन्होने तो मैडोना को RIP तक कह डाला
एक यूजर ने मैडोना का हाल बताया
आपको बता दे कि डिएगो माराडोना के निधन की खबर पाकर बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स ने दुख जाहिर किया. शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन सहित कई सेलेब्स ने लीजेंड को सलाम किया.