खेत से बाहर आकर सड़क पर गैंडे ने मचाया उत्पात, गुस्साए जानवर ने बाइक वाले पर कर दिया अटैक (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गैंडा खेत से दौड़ लगाते हुए सड़क पर पहुंचता है और सड़क से गुजर रहे बाइक सवार पर हमला कर देता है.

गुस्साए गैंडे ने मचाया उत्पात (Photo Credits: X)

Viral Video: गैंडा (Rhinoceros) एक ताकतवर जानवर है, जो हाथी के बाद आकार में दूसरा सबसे बड़ा जानवर होता है. जंगल के कई जानवर जहां मांसाहारी होते हैं तो वहीं कई जानवर शाकाहारी होते हैं. गैंडा (Rhino) भी एक शाकाहारी जानवर है जो पेट भरने के लिए पत्तेदार पौधे, शाखाएं, टहनियां, झाड़ियां और फल आदि का सेवन करता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गैंडा खेत से दौड़ लगाते हुए सड़क पर पहुंचता है और सड़क से गुजर रहे बाइक सवार पर हमला कर देता है. गैंडे का आतंक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- गैंडे ने बाइक सवार और आसपास मौजूद कुछ लोगों पर हमला कर दिया. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 67.1k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: सड़क पर बिंदास होकर गैंडे के साथ टहलता दिखा लड़का, वायरल वीडियो देख उड़े लोगों के होश

सड़क पर गुस्साए गैंडे ने मचाया उत्पात

वायरल हो रहे वीडियों में देखा जा सकता है कि एक गैंडा खेत से अचानक दौड़ता हुआ बाहर निकलता है और वो सड़क से गुजर रहे बाइक सवार पर हमला कर देता है. गैंडे के आतंक को देखकर शख्स अपनी जान बचाने के लिए बाइक वहीं छोड़कर भागने लगता है, लेकिन गैंडा उसके पीछे भागने लगता है. यह नजारा लोगों को काफी हैरान कर रहा है.

Share Now

\