Viral Video: सड़क पर बिंदास होकर गैंडे के साथ टहलता दिखा लड़का, वायरल वीडियो देख उड़े लोगों के होश
गैंडे के साथ टहलता दिखा लड़का (Photo Credits: Instagram)

Rhino Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) को करीब से देखने के लिए लोग जंगल सफारी की मदद लेते हैं, लेकिन कई बार जानवरों के बेहद करीब जाना परेशानी का सबब भी बन जाता है. कई बार जंगली जानवर भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. रिहायशी इलाके में किसी जानवर को देखकर लोग उससे खौफजदा होकर दूर भागते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़का बिंदास होकर गैंडे (Rhino) के साथ सड़क पर टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़का गैंडे से डरने के बजाय उसके साथ फोटो क्लिक कराने लगता. इस नजारे को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.

इस वीडियो को shaileshyadav7649 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे न सिर्फ बार-बार देखा जा रहा है, बल्कि इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये जंगली जानवर नहीं, पालतू जानवर लग रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ये बिल्कुल रियल गैंडा है, उसके सामने भी था. यह भी पढ़ें: अपनी मां की रक्षा के लिए शख्स से जा भिड़ा नन्हा गैंडा, गुस्साए जानवर ने सींग से किया हमला (Watch Viral Video)

गैंडे के साथ सड़क पर टहलता दिखा लड़का

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुबला-पतला लड़का भारी-भरकम गैंडे के साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है. लड़का आराम से बिंदास होकर गैंडे के बगल में चल रहा है और उस पर हाथ रखकर बकायदा अपनी फोटो भी क्लिक करवा रहा है. लड़के की इस हरकत के बावजूद गैंडा गुस्सा नहीं होता है और वो चुपचाप सड़क पर चलता रहता है.