TikTok पर Mujibur Rehman का रेप वाला वीडियो देख भड़की NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा, सरकार से की एप पर BAN लगाने की मांग
टिक-टॉक पर बैन की मांग (Photo Credits: Video Screengrab/ @TajinderBagga/ Twitter)

पिछले कुछ समय TikTok एप के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद अब कई आपतिजनक वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद लोग इस पर बैन लगाने की मांग का रहे हैं. दरअसल YouTube vs TikTok में कौन बेहतर है? इसे लेकर उठा मुद्दा अब सोशल मीडिया पर पूरी तरह छाया हुआ है. पिछले साल तक देश का सबसे पॉपुलर एप बनकर लोगों के बीच आने वाले इस एप पर अश्लीलता भी जमकर देखने को मिल रही है. फैजल सिद्दीकी के विवादित वीडियो के वायरल होने के लोगों ने फैजल पर कार्यवाही की मांग की थी. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कड़े शब्दों में विरोध जताते हुए टिक टॉक (TikTok) के प्रबंधन से वीडियो हटाने को कहा था. जिसके बाद उसके उस वीडियो हटाया दिया गया.

लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक TikTok यूजर Mujibur Rehman का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो रेप का महिमामंडन करते दिखाई दे रहा है. एक महिला के वीडियो साथ अपनी वीडियो एडिट कर Mujibur Rehman ने रेप जैसी शर्मनाक घटना को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया है. इस वीडियो को देखने के बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सरकार से TikTok एप पर ही बैन लगाने की मांग की है.

रेखा शर्मा ने लिखा किTikTok को लेकर मेरी सोच है कि इस पर बैन लगा दिया जाना चाहिए. क्योंकि इस पर केवल विवादित वीडियो ही नहीं है बल्कि ये एप यंगस्टार्स को अनप्रोडक्टीव लाइफ की ओर धकेल रहा है. जहां वो महज कुछ फॉलोवर्स के साथ जी रहे हैं.

आपको बता दे कि इस समय ट्विटर #BanTikTokIndia टैग काफी ट्रेंड कर रहा है. क्योंकि लोगों लगता है कि इस प्लेटफॉर्म पर महज अश्लीलता के अलावा और कुछ नहीं परोसा जाता है. ऐसे में लोग अब रेखा शर्मा की अपील को सपोर्ट कर इस एप पर बैन लगाने की मांग कर रहें हैं.