Fact Check: क्या आरबीआई ने अभ्युदय सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया? PIB से जाने खबर की सच्चाई
Reserve Bank of India. (File Photo)

Fact Check: अभ्युदय सहकारी बैंक को लेकर सोशल मीडिया पर एक वायरल हुआ है. वायरल खबर में एक प्रेस विज्ञप्ति में कथित तौर पर दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अभ्युदय सहकारी बैंक लिमिटेड (Abhyudaya Co-operative Bank Ltd) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. प्रेस विज्ञप्ति में 25 अक्टूबर की तारीख भी बताई गई है. इस दावे की जब सत्यता जांची पीआईबी से जांची और परखी गई तो पाया कि यह खबर फेक है. आरबीआई ने अभ्युदय सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द नहीं किया है. यह खबर फेक है. आरबीआई की तरफ से इस तरह का कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं किया है.

Tweet: