Two Headed-Snake: बगीचे में रेंगता दिखा दो सिर वाला दुर्लभ सांप, वायरल तस्वीरें देख हो जाएंगे हैरान
इन दिनों बगीचे में सैर करते दो मुंह वाले दुर्लभ सांप की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. घटना दक्षिण अफ्रीका के डरबन के उत्तर में स्थित नदवेडवे शहर की बताई जा रही है, जहां अपने घर के बगीचे में दो सिर वाले सांप को टहलते देख शख्स के होश ही उड़ गए.
Two Headed-Snake Viral Pics: दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में दो सिर वाले सांपों (Two Headed-Snake) को अत्यंत दुर्लभ माना जाता है, लेकिन इन दिनों बगीचे में सैर करते दो मुंह वाले दुर्लभ सांप की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रही हैं. घटना दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के डरबन के उत्तर में स्थित नदवेडवे शहर की बताई जा रही है, जहां अपने घर के बगीचे में दो सिर वाले सांप को टहलते देख शख्स के होश ही उड़ गए. आनन-फानन में शख्स ने इसकी सूचना सर्प बचावकर्ता निक इवांस को दी, जिसके बाद उस सांप को रेस्क्यू किया गया. इवांस ने इस हानिरहित प्रजाति के दुर्लभ सांप की तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन के जरिए बताया है कि उन्हें एक दुर्लभ सांप तब मिला, जब एक शख्स ने अपने बगीचे में इसे देखा.
सांप बचाव कर्ता ने बताया कि रेस्क्यू किए जाने के बाद यह दुर्लभ सांप अब सुरक्षित है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. यूजर्स ने यह खुशी जाहिर की है कि आखिर सरीसृप को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. एक शख्स ने लिखा- बेचारा, बहुत आभारी हूं कि यह सुरक्षित है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आश्चर्यजनक तस्वीरें... यह भी पढ़ें: महिला के चेहरे पर जीभ लपलपाते दो मुंहे सांप का वीडियो हुआ वायरल, दुर्लभ जीव को देख दंग रह जाएंगे आप (Watch Viral Video)
देखें तस्वीरें-
न्यूजवीक के अनुसार, पॉलीसेफली नामक गंभीर स्थिति के कारण किसी जानवर का जन्म दो या उससे अधिक सिर के साथ होता है. यह स्थिति स्तनधारियों की तुलना में सरीसृपों में आम है. हालांकि इस स्थिति वाले जानवर लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसके दोनों सिर किस हद तक विभाजित हैं. दो सिर वाले सांप की तस्वीरें देखकर लोग हैरान नजर आ रहे हैं.