Rajasthan Shocker: अनचाही प्रसिद्धी से परेशान होकर कचरा बीनने वाले बुजुर्ग ने की आत्महत्या, कुछ लोगों ने मीम्स बनाकर किया था वायरल- VIDEO
Photo- X

Rajasthan Shocker: राजस्थान के जोधपुर से एक चिंताजनक खबर आई है. यहां लोहावट गांव में कूड़ा बीनने वाले एक बुजुर्ग ने अनचाही प्रसिद्धि से परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गांव के कुछ युवकों द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को कथित तौर पर परेशान किया जा रहा था. उन्होंने बुजुर्ग का मजाक उड़ाया और उसका मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मृतक की पहचान प्रताप राम सिंह के रूप में हुई है. वह बाड़मेर जिले के चोहटन गांव का रहने वाला था, जो कबाड़ बेचकर अपना गुजारा करता था. 

एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में कुछ लोग उसके पीछे जाते हुए और उसका मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वह अपना ठेला धकेल रहा है.

ये भी पढ़ें: What is Satta King: सट्टा किंग या सट्टा मटका गेम क्या है? जानें भारत में क्या है इसके लिए कानून

अनचाही प्रसिद्धी से परेशान होकर कचरा बीनने वाले बुजुर्ग ने की आत्महत्या

युवक जब बुजुर्ग का वीडियो बनाते थे, तो वह उनसे पूछता था कि क्या वे कुछ कचरा खरीदना चाहते हैं. उसके इसी प्रश्न को कोड करते हुए सोशल मीडिया पर हैशटैग 'भंगर लेनो है थारे' के साथ वीडियो को वायरल किया गया. अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो और अनचाही प्रसिद्धि से परेशान होकर प्रताप सिंह ने स्टेट हाइवे पर एक पेड़ से कथित तौर पर लटकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.