Alien Creature With Human-Like Face: राजस्थान में किसानों पर मानव जैसे चेहरे वाला अजीबो-गरीब जीव कर रहा है हमला? जानें इन वायरल तस्वीरों की हकीकत

इंसान जैस चेहरे वाले एक अजीबो-गरीब एलियन प्राणी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह खतरनाक प्राणी गुजरात से भाग गया है और राजस्थान में किसानों पर हमला कर रहा है. जब इस दावे की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह इटली के एक आर्टिस्ट की सिलिकॉन मूर्तिकला है और यह प्राणी असली नहीं है.

मानव जैसे चेहरे वाला अजीबो-गरीब प्राणी (Photo Credits: Facebook)

Alien Creature With Human-Like Face: इंसान जैसे चेहरे वाले (Human-Like Face) एक एलियन प्राणी (Alien Creature) की तस्वीर फिर से सामने आई है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है, लेकिन इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह एक खतरनाक प्राणी (Dangerous Creature) है जो गुजरात (Gujarat) से भाग गया है और राजस्थान (Rajasthan) में किसानों पर हमला (Attack On Farmers) कर रहा है. कई लोग एलियन की तरह दिखने वाले इस अजीबो-गरीब प्राणी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिसका चेहरा इंसानों से मिलता-जुलता है. इन तस्वीरों को शेयर करके किसानों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

लेटेस्टली ने जब वायरल हो रही इन तस्वीरों की सच्चाई जानने का प्रयास किया तो पाया कि यह कथित तौर पर इटली की कलाकार (Italian Artist) लाइरा मैगनुको (Laira Maganuco) द्वारा बनाई गई एक सिलिकॉन मूर्तिकला (Silicone Sculpture) है, जो दिखने में एलियन की तरह नजर आता है और उसका चेहरा इंसानों से मिलता है. इस तस्वीर को लाइरा मैगनुको ने 3 अक्टूबर 2018 में शेयर किया था, जिसे उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखी जा सकता है. इस आर्टिस्ट की एक वेबसाइट भी है, जिसमें उनके सिलिकॉन मूर्तिकला को दर्शाया गया है. यह भी पढ़ें: Snake Spider or Alien: पांच भुजाओं वालें एक अजीबो-गरीब जीव का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- ये सांप है या एलियन (Watch Video)

देखें तस्वीरें-

अब यह स्पष्ट है कि मैगनुको के इस सिलिकॉन आर्ट को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और इसके साथ दावा किया गया है कि यह अजीबो-गरीब प्राणी राजस्थान में किसानों पर हमला कर रहा है. दरअसल, फेक खबरों और गलत जानकारियों के इस दौर में लोगों से लगातार सतर्क रहने की अपील की जा रही है. लेटेस्टली भी अपने पाठकों से वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाली किसी भी खबर को फॉरवर्ड करने या शेयर करने से पहले उसकी सत्यता को जांचने की सलाह देता है.

Fact check

Claim

मानव जैसे चेहरे वाला अजीबो-गरीब एलियन प्राणी राजस्थान में किसानों पर हमला कर रहा है.

Conclusion

यह दावा फेक है. वायरल हो रही तस्वीरों में नजर आ रहा अजीबो-गरीब प्राणी सिलिकॉन का है और यह असली नहीं है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\