Humpback Whale Viral Video: समंदर में व्हेल और शार्क जैसे कई विशालकाय जीव पाए जाते हैं, उनमें हंपबैक व्हेल (Humpback Whale) को शांत किस्म का जीव माना जाता है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं बेहद कम ही सुनने को मिलती हैं कि किसी विशालकाय व्हेल की वजह से समुद्र में यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा हो. हालांकि समंदर में अगर कोई छोटी नाव से सफर कर रहा हो तो उसे विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि हंपबैक व्हेल की एक छलांग से छोटी नाव के पलटने का खतरा बना रहता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक ताकतवर हंपबैक व्हेल पूरी नाव (Boat) को पलट देती है, जिसे देख आसपास छोटी नाव से सवारी कर रहे लोगों की हालत खस्ता हो जाती है.
इस वीडियो को @cornelldolanpc नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- नाम में मौजूद शख्स ठीक है या नहीं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- इसलिए लाइफ जैकेट पहनना बहुत जरूरी है. यह भी पढ़ें: Blue Whale: मैसाचुसेट्स के तट पर दो बार कैमरे में कैद हुआ विशालकाय ब्लू व्हेल का दुर्लभ नजारा, देखें अद्भुत वायरल वीडियो
ताकतवर हंपबैक व्हेल ने पलट दी नाव
This happened off Portsmouth, NH.: pic.twitter.com/LRY5uGAQOG
— Timothy Cornell (@cornelldolanpc) July 23, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाव बहुत मजे से पानी पर सफर कर रही है, लेकिन तभी अचानक से एक हंपबैक व्हेल बाहर निकलकर आती है. जब वो पानी से बाहर आती है, तब तक तो नाव को कुछ नहीं होता है, लेकिन जब वो पानी में वापस जाने लगती है तब नाव से टकरा जाती है, जिसके चलते नाव एक झटके में पलट जाती है. इस नजारे को देखर आस पास के नाविक भी बुरी तरह के घबरा गए.