पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को आए भूकंप ने तबाही मचा दी है, लोग खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे हैं, क्योंकि भूकंप के दो दिन बाद भी स्थानीय लोगों में अब भी डर बैठा हुआ है. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और पंजाब प्रांत के इलाकों में 5.8 तीव्रता का भूकंप आने से 70 लोगों के मरने और 800 लोगों के घायल होने की खबरें आ रही हैं. मंगलवार को आए भूकंप ने झेलम शहर से 22 किमी उत्तर में पंजाब प्रांत और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के भू-भाग को अलग कर दिया. खबरों के अनुसार घायलों में से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं और संभावना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मीरपुर के निवासी अहसान अब्बासी का कहना है कि, "भूकंप के बाद से हम अपने घरों के अंदर नहीं गए हैं. दिन- रात लगातार झटके महसूस हो रहे हैं. हमारे घरों की दीवारों में दरारें दिखाई दे रही हैं.
भूकंप से सड़कों, इमारतों और संपत्तियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. बड़ी संख्या में परिवार अपने घरों में वापस जाने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके घर नष्ट हो चुके हैं. मीरपुर और झेलम में मातम का मंजर है, क्योंकि शहरों के विभिन्न हिस्सों में भूकंप से मरे हुए लोगों के अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस खौफनाक मंजर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि, किस तरह लोग भूकंप से बचने के लिए यहां- वहां भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये भूकंप मिनटों में सब कुछ तबाह कर देता है. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो.
देखें वीडियो:
An earthquake of 5.6 magnitude, with its epicentre in #Mirpur city in #Pakistan occupied #Kashmir jolted the country yesterday, causing massive damage. At least 30 people were killed and over 500 injured in #Pakistan. Tremors were also felt in #India. pic.twitter.com/iP48dt4oau
— NooriBadat (@NooriBadat) September 25, 2019
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सहित पुरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, दिल्ली-NCR सहित पाकिस्तान भी हिला
वीडियो में आप देख सजते हैं कि, भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. बिल्डिंग का एक छज्जा एक शख्स पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है, ये वीडियो न्यू मीरपुर इलाके का बताया जा रहा है.