नई दिल्ली. उत्तर भारत (North India) के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के झटकों की खबर है. देश की राजधानी दिल्ली में भूकंप के तीव्र झटके आए हैं. बताना चाहते है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जम्मू के राजौरी, पूंछ में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए. इसके साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए है. पाकिस्तान (Pakistan) में भूकंप का केंद्र रावलपिंडी (Rawalpindi) था. पाकिस्तान में भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 आंकी गयी है. भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किये गए है.
बता दें कि भूकंप के झटके मंगलवार को शाम 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसका केंद्र बिन्दु लाहौर (Lahore) से 173 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के पालघर जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर सहित पुरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके-
European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC): Earthquake of magnitude 6.1 at Richter scale strikes 173 km North West of Lahore, Pakistan. https://t.co/tKPY2lK3dk
— ANI (@ANI) September 24, 2019
बता दें कि फिलहाल भूकंप के झटकों के बाद किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है.