Snake Whiskey: व्हिस्की की बोतल में बैठा नजर आया जहरीला सांप, जापान के इस अनोखे शराब को देख हैरान हुए लोग (Watch Viral Video)
स्नेक व्हिस्की (Photo Credits: Instagram)

Snake Whiskey Viral Video: इस दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां ऐसे-ऐसे जानवरों (Animals) को खाया जाता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. विभिन्न देशों में केचुए से लेकर सांप (Snake) जैसे जीवों को लोग आहार बनाकर खाते हैं और अलग-अलग प्रकार की शराब का सेवन भी किया जाता है, लेकिन क्या आपने किसी शराब में सांप (Snake in Alcohol) को देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक ऐसे शराब का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खतरनाक सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. जी हां, जापान (Japan) में सांप को ड्रिंक में डुबोकर व्हिस्की तैयार की जाती है, जो यहां पर काफी पॉपुलर है, लेकिन व्हिस्की के अंदर कुंडली मारकर बैठे इस सांप को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर travel नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- क्या आप इस जापानी व्हिस्की को आजमाना चाहेंगे? सांपा वाले इस व्हिस्की को देख लोगों का माथा घूम रहा है. वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोगों का सिर चकरा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- कम से कम एक बार सबकुछ आजमाना होगा, जबकि दूसरे ने लिखा है- यह बहुत बकवास है. यह भी पढ़ें: उंगली में अंगूठी की तरह लिपटा नजर आया सांप, नागराज के अंदाज को देख उड़े लोगों के होश (Watch Viral Video)

व्हिस्की बोतल के अंदर सांप-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Travel by Travly ™ (@travel)

बताया जा रहा है कि इस अनोखे ड्रिंक को रयूकू द्वीप में पाए जाने वाले विषैले पिट वाइपर को महीनों तक भिगोकर व्हिस्की तैयार की जाती है. इसे बनाने के लिए सांप के जहर को निष्क्रिय किया जाता है, फिर इसे रबर सांप के समान हानिरहित बना दिया जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स व्हिस्की को बोतल दिखा रहा है, जिसके अंदर एक खतरनाक सांप बैठा हुआ नजर आ रहा है. शराब के अंदर सांप को देख कई लोग हैरत में पड़ गए हैं.