कल्याण स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरे यात्री के लिए मसीहा बना पॉइंटमैन, Viral Video में देखें कैसे बचाई शख्स की जान
पाइंटमैन ने बचाई यात्री की जान (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: मुंबई (Mumbai) में चलती ट्रेन (Moving Train) से उतरते और चढ़ते समय यात्रियों के गिरने के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, जिनमें से कई यात्रियों (Passengers) की किस्मत उनका साथ दे देती है, क्योंकि कोई न कोई मसीहा बनकर उनकी मदद के लिए पहुंच जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जहां मुंबई के कल्याण स्टेशन (Kalyan Station) पर चलती ट्रेन से उतरते समय एक शख्स प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गया, लेकिन तभी एक पॉइंटमैन (Pointman) की नजर उस पर पड़ती है और वो मसीहा बनकर उसकी जान बचाता है. पॉइंटमैन द्वारा यात्री की जान बचाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पॉइंटमैन की खूब सराहना कर रहे हैं.

सेंट्रल रेलवे ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कल्याण स्टेशन के पॉइंटमैन ने बचाई एक यात्री की जान. दिनांक 14.11.2021 कल्याण स्टेशन पर 02321अप 11.54 बजे जैसे ही रवाना हुई. पॉइंटमैन श्री शिवजी सिंह ने एक यात्री को प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन के बीच गिरते हुए देखा. पॉइंटमैन ने तुरंत उसकी मदद की और जान बचाई. यह भी पढ़ें: Video: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान नीचे गिरी बुजुर्ग महिला, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से रवाना हो रही है, तभी अचानक चलती ट्रेन से एक शख्स उतरने की कोशिश करता है. चलती ट्रेन से उतरते समय उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो ट्रेन व प्लेटफॉर्म के गैप के बीच गिर जाता है. हालांकि वहां ड्यूटी पर तैनात पॉइंटमैन की नजर शख्स पर पड़ती है. पॉइंटमैन की सतर्कता और तत्परता के चलते शख्स की जान बाल-बाल बच जाती है. हालांकि यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.