Viral Video: यूपी के झांसी में बच्चों को बचाने के लिए खतरनाक किंग कोबरा से भिड़ गया पिटबुल, लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
पिटबुल ने किंग कोबरा को उतारा मौत के घाट (Photo Credits: X)

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) में एक पिटबुल (Pit Bull) ने बेहद जहरीले किंग कोबरा (King Cobra) को मारकर बच्चों की रक्षा के लिए बहादुरी भरी लड़ाई लड़ी. शहर की शिव गणेश कॉलोनी में एक घर के बगीचे में सांप (Snake) घुस गया, जहां घरेलू नौकर के बच्चे खेल रहे थे. बच्चों ने कोबरा को देखा और मदद के लिए चिल्लाने लगे. उनकी चीखें सुनकर बगीचे के दूसरे छोर पर बंधा पिटबुल जेनी किंग कोबरा की तरफ दौड़ पड़ा. इस घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुत्ते को बेहद जहरीले सांप को अपने मुंह में दबाते और आक्रामक तरीके से हिलाते हुए देखा जा सकता है. जेनी नाम के पिटबुल ने किंग कोबरा को तब तक पटकता रहा, जब तक कि सांप ने दम नहीं तोड़ दिया.

इस वीडियो को @tyagivinit7 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- झांसी से एक हैरान कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है.. जहां पिटबुल ने जहरीले सांप से बच्चों की जान बचाई... सांप को दांतों से चबाकर मार डाला... शिवगणेश बिहार कॉलोनी के मकान में घुसा था सांप... यह भी पढ़ें: बेखौफ होकर खतरनाक किंग कोबरा को पुचकारने लगा शख्स, फिर जो हुआ... Viral Video देख उड़ जाएंगे होश

बच्चों को बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ गया पिटबुल

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि कुत्ते ने परिवार के किसी सदस्य की जान बचाई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनी के मालिक पंजाब सिंह ने कहा कि कुत्ते ने करीब आठ से दस सांपों को मार डाला है. बताया जा रहा है कि घटना के समय सिंह घर पर नहीं थे, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर सांप घर में घुस जाता तो कुछ भी हो सकता था.

कुत्ते के मालिक ने बताया कि उनका घर खेतों के पास है, ऐसे कई मौके आए हैं जब मानसून के दौरान सांपों को देखा गया है. अब तक यह पिटबुल करीब 8 से 10 सांपों को मार चुका है. मंगलवार को सामने आई घटना के बारे में बताते हुए कुत्ते के मालिक ने कहा कि कल घरेलू सहायिका के बच्चे खेल रहे थे, तभी एक काला सांप दिखाई दिया. बच्चे चिल्लाए और सांप भागने लगा, तभी हमारे पिटबुल ने उसे देख लिया और उसने बच्चों की जान बचाने के लिए कोबरा सांप को मार डाला.