पीलीभीत: पुलिस वालों से अच्छे-अच्छों की हालत पतली हो जाती है, लेकिन एक बंदर ने पुलिस अधिकारी की जान आफत में डाल दी. सोमवार की दोपहर सदर कोतवाली कार्यालय में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी काम में बीजी थे, तभी एक बंदर अचानक से आकर उनके सिर पर बैठ गया. फिर क्या था, थाना प्रभारी की सिट्टी-पिट्टी गुल. इंसान होता तो सबक सिखा भी देते लेकिन, एक बंदर से कैसे निपटते? इसलिए चुप चाप बैठने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं था. बंदर काफी देर तक उनके सिर पर बैठकर जुएं निकालता रहा और थाना प्रभारी चुप चाप बैटकर जुएं निकलवाना पड़ा. अगर वो जरा सा भी हिलते तो उन्हें बंदर की मार-खानी पड़ जाती है, क्योंकि बंदर जब जुएं निकालते हैं तो उन्हें डिस्टर्बेंस बिलकुल भी पसंद नहीं है, इस दौरान अगर जुएं निकलवाने वाला शख्स हिलता है तो बंदर उसकी पिटाई कर देता है. सोशल मीडिया पर बंदर के जुएं निकालने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो:
यह भी पढ़ें: बंदर ने दो साल के बच्चे को 'किडनैप' कर किया कुछ ऐसा, Video देख हो जाएंगे हैरान
करीब पांच मिनट तक बंदर थाना प्रभारी के सिर पर बैठकर जुएं निकालता रहा और खुद ही उठकर चला गया. बंदर के जाते ही पुलिस स्टेशन के लोग और थाना प्रभारी की जान में जान आई. इस बारे में जब थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, बन्दर के सिर बैठने पर डर तो बहुत लगा, लेकिन मेरे पास चुप चाप बैठने के अलावा कोई रास्ता नही था. कुछ देर धैर्य के साथ बैठने पर बंदर खुद ही चला गया.