Prime Minister's Free Laptop Distribution Scheme Fact Check: आज के सोशल मीडिया (Social Media) युग में तरह-तरह की फर्जी और भ्रामक जानकारियां तेजी से फैल रही है. ऐसा ही एक फर्जी व्हाट्सएप (WhatsApp) मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप वितरण योजना (Free Laptop Vitran Yojana) के तहत सभी को मुफ्त लैपटॉप दिए जा रहे हैं. इसे दावे के साथ एक लिंक भी दिया हुआ है, जहां मुफ्त में लैपटॉप पाने के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है. Fact Check: गृह मंत्रालय के नाम से जारी एक संदेश में दावा, चीन अस्थमा और आंखों की बीमारियां फैलाने के लिए भारत भेज रहा है विशेष पटाखे और लाइट्स, जानें सच
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) द्वारा किये गए फैक्ट चेक में यह पता चला है कि मुफ्त लैपटॉप योजना जैसी कोई चीज केंद्र सरकार नहीं चला रही है. तथ्यों की जांच से पता चला है कि वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा फर्जी है. पीआईबी ने आगे स्पष्ट किया है कि लोग ऐसे फर्जी संदेशों से सावधान रहें और इन्हें अन्य लोगों को फॉरवर्ड न करें. साथ ही लोगों को ऐसे लिंक व वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी भी साझा न करने का सुझाव दिया है.
एक फर्जी #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप वितरण योजना के तहत सभी को मुफ्त लैपटॉप दिए जा रहे हैं।#PIBFactCheck
▪️ ऐसे फर्जी संदेशों से सावधान रहें।
▪️ इन्हें फॉरवर्ड/शेयर न करें।
▪️ ऐसे लिंक व वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी भी साझा न करें। pic.twitter.com/YCytRPmpmg
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 8, 2021
ऐसा पहली बार नहीं है जब ठगों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के नाम पर फर्जी मैसेज वायरल कर रहें है. इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद ही डिटेल्स दें, इसके लिए केवल सरकारी अधिकारियों और सत्यापित स्रोतों से जारी आधिकारिक अधिसूचना पर ही भरोसा करें, ताकि इस तरह के धोखाधड़ी के प्रयासों से बचा जा सके. इस तरह के लिंक पर अपनी जानकारी साझा करने पर आपको आर्थिक और मानसिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Fact check
प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप वितरण योजना के तहत मुफ्त लैपटॉप दिए जा रहे हैं.
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप वितरण योजना नहीं चलाई जा रही है.