जहरीले किंग कोबरा को हाथ में लेकर वीडियो बना रहा था शख्स, गुस्साए नागराज ने कर दिया माथे पर अटैक (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खतरनाक किंग कोबरा को हाथ में लेकर वीडियो बनाते हुए कैमरे के सामने बात करता है, फिर कोबरा को चूमने लगता है, जिससे गुस्से में आकर किंग कोबरा उसके माथे पर अटैक कर देता है.
King Cobra Viral Video: एक तरफ जहां सांप का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग थर्र-थर्र कांपने लगते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सांपों (Snakes) के साथ खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल लगभग 50 लाख लोग सर्पदंश का शिकार होते हैं, जबकि 81 हजार से 1 लाख 38 हजार लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक मौतें कोबरा (Cobra) के काटने से होती हैं और भारत में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स खतरनाक किंग कोबरा (King Cobra) को हाथ में लेकर वीडियो बनाते हुए कैमरे के सामने बात करता है, फिर कोबरा को चूमने लगता है, जिससे गुस्से में आकर किंग कोबरा उसके माथे पर अटैक कर देता है.
इस वीडियो को @doktorkobra_official नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये बत्तीसी दिखाने का परिणाम है, जबकि दूसरे ने लिखा है- इसे कहते हैं कि कुल्हाड़ी पर पैर मारना. यह भी पढ़ें: जंगल में साइकिल से गिरे शख्स के सामने फन फैलाए दिखा खतरनाक सांप, फिर जो हुआ… देखें Viral Video
किंग कोबरा ने शख्स के माथे पर किया अटैक
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हाथ में जहरीले कोबरा को पकड़े हुए कैमरे के सामने बातें करने लगता है. बात करते-करते वो अचानक से किंग कोबरा को चूमने लगता है, जिससे नागराज को गुस्सा आ जाता है और वो उसके माथे पर अटैक कर देता है. आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स की हरकत से सांप को गुस्सा आ जाता है और वो उसे काट लेता है, लेकिन बताया जा रहा है कि शख्स बिल्कुल सुरक्षित है. वीडियो उज्बेकिस्तान का बताया जा रहा है.