आसपास तैरती मछलियों के बीच बैठकर मजे से खाने का लुत्फ उठाते दिखे लोग, Viral Video में देखें अद्भुत क्रिएटिविटी

वायरल वीडियो में एक रेस्टोरेंट में लोग आसपास तैरती हुई मछलियों के बीच बैठकर परिवार के साथ खाने का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी बिजनेस को हिट करने वाली इस अद्भुत क्रिएटिविटी को देखकर इसकी सराहना करने पर मजबूर हो जाएंगे.

अद्भुत क्रिएटिविटी (Photo Credits: X)

Viral Video: आजकल लोग अपने बिजनेस (Business) को बढ़ाने के लिए नए-नए क्रिएटिव आइडियाज (Creative Ideas) को आजमाने से पीछे नहीं हटते हैं. खासकर फूड बिजनेस (Food Business) में खाने के साथ-साथ नए एक्सपेरिमेंट करने के अलावा लोग अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए भी आधुनिक क्रिएटिविटी की मदद ले रहे हैं. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक रेस्टोरेंट में लोग आसपास तैरती हुई मछलियों (Fish) के बीच बैठकर परिवार के साथ खाने का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी बिजनेस को हिट करने वाली इस अद्भुत क्रिएटिविटी को देखकर इसकी सराहना करने पर मजबूर हो जाएंगे.

इस वीडियो को एक्स पर @tradingMaxiSL नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े आठ हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये कॉन्सेप्ट तो बड़ा सही है भाई, जबकि दूसरे ने लिखा है- पानी में मछलियों के कारण गंदगी फैल जाती होगी, जिससे खाना भी दूषित हो जाता होगा. यह भी पढ़ें: मछली पकड़ने गए शख्स के साथ हुआ खेल, कांटे में फंसा कुछ ऐसा... Viral Video देख हो जाएंगे हैरान

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रेस्टोरेंट के भीतर चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिसके अंदर ढेरों मछलियां तैर रही हैं. तैरती हुई मछलियों के बीच ग्राहकों के लिए टेबल अरेंज की गई है, जिसपर बैठकर लोग मजे से अपने परिवार और दोस्तों के साथ खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि पानी में बड़े आकार वाली मछलियां भी तैरती हुई दिखाई दे रही हैं और पानी के बीच आने जाने के लिए रास्ता भी बना हुआ है.

Share Now

\