Viral Video: परीक्षा (Exam) में पास होने के लिए अधिकांश छात्र साल भर पढ़ाई करते हैं, लेकिन काफी मेहनत करने के बाद भी कुछ छात्रों (Students) को परीक्षा में असफलता मिलती है. अगर कोई छात्र परीक्षा में फेल हो जाता है तो उसके लिए लोगों का सामना करना काफी मुश्किल हो जाता है. वहीं कम अंक आने पर भी छात्रों को घर से लेकर बाहर तक, लोगों के सवालों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में एक लड़के (Boy) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो परीक्षा में फेल हो जाने के बाद लोगों के सवालों से इस कदर परेशान हो गया कि उसने अपनी पीठ पर पोस्टर (Poster) चिपका कर अपने फेल होने का ऐलान कर दिया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mokush555 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- फेल होने के बाद कौन-कौन लगाएगा ये पोस्टर. इस वीडियो को अब तक 17.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजाकिया अंदाज में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- भाई ने दिल का दर्द बयां कर दिया, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- भाई कैसे फेल हो गया. यह भी पढ़ें: सड़क पर फुटबॉल खेलते-खेलते बिगड़ा लड़के का संतुलन, अगले ही पल नाले में जा गिरा धड़ाम (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सड़क के किनारे स्ट्रीट फूड स्टॉल पर छोले-भटूरे खा रहा है. इस दौरान उसके पीठ पर लगा पोस्टर हर किसी का ध्यान उसकी तरफ खींच लेता है. दरअसल, लोगों के सवालों से तंग आकर परीक्षा में फेल हुए इस लड़के ने अपनी पीठ पर चिपके पोस्टर पर लिखा है- मैं फेल हो गया हूं, बार-बार रिजल्ट पूछकर जले पर नमक मत छिड़कें. लड़के की यह तरकीब लोगों को हैरान कर रही है.