पटना: मिनरल वाटर पीने के दौरान शख्स के मुंह में चला गया सांप का बच्चा, उल्टी हुई तो उंगली डालकर खुद निकाला बाहर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से मिनरल वाटर (Mineral Water) को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, पटना के एक बाटा स्टोर (Bata Store) के मैनेजर जब पानी पी रहे थे तो उनके मुंह में सांप (Snake) का बच्चा चला गया. कुछ ही मिनटों बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और फिर उल्टी होने लगी. इसके बाद उन्होंने मुंह में उंगली डालकर सांप का बच्चा बाहर निकाला और उसे देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. अनहोनी की आशंका से घबराकर वे प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर के पास गए और फिर उनका वहां चेक-अप किया गया. बाटा स्टोर के मैनेजर पंकज कुमार के साथ यह घटना शनिवार को हुई.

पंकज ने बताया कि उनके स्टोर पर एक्वा सिटी प्लांट से पानी आता है. यहीं से आए मिनरल वाटर के डिब्बे से उन्होंने बोतल में पानी भरा और पीने लगे. स्थानीय अखबार हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, पंकज ने बताया कि एक्वा सिटी प्लांट से आए पानी के डिब्बे में पहले से ही सांप का बच्चा था जो बोतल से पानी पीने के दौरान मेरे मुंह में चला गया. यह भी पढ़ें- Viral Video: बेखौफ होकर खिलौने की तरह सांप से खेलता है यह बच्चा

पंकज ने कहा कि अगर सांप का बच्चा मेरे पेट में चला जाता तो ज्यादा परेशानी हो सकती थी. उन्होंने बताया कि मैंने इस मामले को लेकर कंज्यूमर फोरम में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा कोतवाली थाने में भी लिखित शिकायत दी है.