पटना: बिहार की राजधानी पटना के लोगों का मेट्रो में सफर करने का सपना हाल ही में साकार हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ ही दिन पहले पटना मेट्रो के 3.45 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सेक्शन का उद्घाटन किया था. लेकिन इस नई सौगात की चमक फीकी पड़ने में ज़्यादा समय नहीं लगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नया मेट्रो स्टेशन पान और गुटखे की पीक से रंगा हुआ दिख रहा है.
यह वीडियो पटना के एक व्लॉगर रौनक अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों, रेलिंग, प्लेटफॉर्म, फर्श और यहां तक कि पटरियों पर भी जगह-जगह गुटखे के लाल दाग लगे हुए हैं.
पटना मेट्रो के शुरू हुए 4, 5 दिन ही हुए लेकिन गुटका गैंग सक्रिय हो गए है इसको रंगीन बनाने के लिए। सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए। pic.twitter.com/D2npWQy7J3
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) October 9, 2025
वीडियो में क्या बोला यूट्यूबर?
वीडियो में व्लॉगर रौनक अग्रवाल काफी नाराज़ और हताश नज़र आ रहे हैं. वह कहते हैं, “पटना मेट्रो को शुरू हुए अभी 2-3 दिन भी नहीं हुए और आप देख सकते हैं कि 'गुटखा गैंग' यहां भी पहुंच गया है. इन लोगों ने मेट्रो स्टेशन और प्लेटफॉर्म को लाल दागों से भर दिया है. कुछ तो शर्म करो बिहार के लोगों. सरकार इतना अच्छा काम करके मेट्रो बना रही है और आप लोग इसे गंदा कर रहे हैं.”
@Bihar_se_hai @WithLoveBihar this boy is defaming bihar
— Akash (@akashh_9205) October 9, 2025
यह वीडियो सिर्फ 24 घंटों के अंदर 32,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
- एक यूजर ने व्लॉगर पर ही सवाल उठाते हुए लिखा, "यह लड़का बिहार को बदनाम कर रहा है."
- वहीं, एक दूसरे यूजर ने इस समस्या का एक सख्त समाधान सुझाया. उन्होंने लिखा, "कैमरों से ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए जो गंदगी फैलाते हैं और उनसे तब तक सफाई करवानी चाहिए जब तक उन्हें शर्म न आए. अगर आप कूड़े का एक टुकड़ा भी फेंकते हैं, तो आपसे अगले 1 घंटे तक सड़कों की सफाई करवाई जानी चाहिए."
- एक तीसरे यूजर ने एक सीधा और सरल उपाय बताते हुए कहा, "मेट्रो के अंदर गुटखा बैन कर देना चाहिए."
Cameras should identify those who litter and make them clean up until there’s a sense of shame, people won’t learn.
If you throw even one piece of garbage, you should clean the streets for the next 1 hour.
— Shankar Singh (@shankarVrikshit) October 9, 2025
यह घटना दिखाती है कि कैसे कुछ लोगों की नागरिक समझ की कमी एक बड़े और अच्छे सार्वजनिक प्रोजेक्ट की छवि को धूमिल कर सकती है. सरकार और प्रशासन जहां विकास के काम कर रहे हैं, वहीं नागरिकों की भी यह ज़िम्मेदारी है कि वे इन सुविधाओं को साफ-सुथरा रखें.
Ban gutka inside metro
— The Indian Interest (@Indian_Unionist) October 10, 2025
फिलहाल, पटना मेट्रो की सेवाएं सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध हैं और हर 20 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चल रही हैं.













QuickLY