Ram Aayenge Song in Flight: 'जय श्री राम' के उद्घोष से गूंजा आसमान, फ्लाइट में यात्रियों ने गाया 'राम आएंगे' भजन, देखें वायरल वीडियो
(Photo : X)

Ram Aayenge Song in Ayodhya Flight: अयोध्या नगरी में भगवान राम जल्द अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे. 22 जनवरी को होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देशभर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी रामभक्तों में अपार उत्साह है. हर तरफ राम-नाम का जप हो रहा है और मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर पल एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है.

इसी बीच अयोध्या जाने वाली एक फ्लाइट का वीडियो वायरल हो रहा है. राम मंदिर को लेकर देश भर में व्याप्त अथाह हर्ष उसी विमान में गूंज उठा, जब सभी यात्री एक स्वर में "राम आएंगे" का भजन करने लगे. इस भक्तिमय पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तमाम यात्री हाथ उठाकर"राम आएंगे" भजन गा रहे हैं. उनके चेहरों पर अयोध्या पहुंचने की लालसा के साथ राम मंदिर के दर्शनों का सपना झलक रहा है. फ्लाइट के क्रू मेंबर्स भी इस भक्तिमय वातावरण में लीन होकर भजन का साथ दे रहे हैं, जिससे पूरा विमान 'राम नाम' से गुंजायमान हो उठा है.

भव्य राम मंदिर का उद्घाटन

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा सात हजार विशेष अतिथि और चार हजार संतों की मौजूदगी में पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी 2024 को होगी. साथ ही इस ऐतिहासिक मौके में विश्वभर के 50 देशों और सभी राज्यों के लगभग 20 हजार लोग उपस्थित होंगे.

बता दें, 22 जनवरी को राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा