Parle-G खाओ नहीं तो बेटे के साथ अनहोनी होगी! सीतामढ़ी में फैली अफवाह, तो दुकान की तरफ भागे लोग, सारा स्टॉक हो गया खाली
पार्ले जी बिस्किट (Photo Credits: Facebook)

पटना: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में पार्ले-जी बिस्किट (Parle-G Biscuit) को लेकर एक अफवाह (Rumors) बहुत तेजी से फैल गई है. जिस वजह से बिस्किट खरीदने के लिए इलाके की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. बताया जा रहा है कि 'जितिया व्रत' (Jitiya Vrat) से जुड़े होने के कारण स्थानीय लोगों ने इस अफवाह पर आसानी से भरोसा कर लिया और बिस्किट खरीदने के लिए दुकान की तरफ दौड़ पड़े. Tata ग्रुप अपनी 150वीं वर्षगांठ पर दे रहा शानदार कार जीतने का मौका? इस वायरल मैसेज से हो जाएं सावधान

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिले में ऐसी अफवाह फैली कि अगर बेटे के साथ अनहोनी नहीं होना देना चाहते है तो घर में जितने भी बेटे हैं उन सब को पार्ले जी बिस्किट खिलाएं. बता दें कि 'जितिया व्रत' को हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण उपवास माना जाता है. यह व्रत पुत्र ​की दीर्घ, आरोग्य और सुखमयी जीवन के लिए मां रखती हैं. व्रत के दिन माताएं अपने बच्चों के कुशल-मंगल के लिए दिन-रात निर्जला व्रत रखती हैं.

अफवाह फैलने के बाद से दुकान के बाहर पार्ले-जी बिस्कुट खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. इस अफवाह का खौफ लोगों के मन में इस कदर बैठा है कि इलाके की दुकानों में पार्ले-जी बिस्कुट का स्टॉक खत्म हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक लोग अब भी इस अफवाह पर विश्वास कर रहे हैं. बरगनिया (Bargania), ढेंग (Dheng), नानपुर (Nanpur), डुमरा (Dumra), बाजपट्टी (Bajpatti), मेजरगंज (Majorganj) समेत सीतामढ़ी जिले के कई हिस्सों में यह अफवाह फैल गई है. हालांकि अफवाह कब और कैसे फैली यह कोई नहीं जानता है. लेकिन इस अफवाह के चलते पार्ले-जी बिस्कुट की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है.

आज भी इस अफवाह के चक्कर में पार्ले-जी बिस्किट खरीद रहे है. इस बारे में जब लोगों से पूछा गया कि वे पार्ले-जी क्यों खरीद रहे हैं? उन्होंने जवाब दिया कि अगर वे पार्ले बिस्कुट नहीं खाते है तो कुछ अप्रत्याशित घटना हो सकती. बिस्कुट खरीदने के लिए कई स्थानों पर दुकान के बाहर लोगों की कतारें लगी हुई हैं. दुकानदारों का कहना है कि बिस्किट की मांग काफी बढ़ गई है. जिस वजह से दुकानों में बिस्कुट का स्टॉक खत्म हो गया है.

उल्लेखनीय है कि पार्ले-जी को देश के सबसे बड़े बिस्किट ब्रांड के रूप में जाना जाता है. फले ही यह एक अफवाह हो, लेकिन इसके चलते सीतामढ़ी जिले में इस बिस्कुट की मांग काफी बढ़ गई है और यहां कंपनी को अच्छा खासा फायदा हो रहा है.