Panty as Mask: बिना मास्क यूक्रेन के पोस्ट ऑफिस पहुंची महिला को जब  दिखाया गया बाहर का रास्ता, तो कतार में खड़े लोगों के सामने अपनी पैंटी उतारकर उसने बना लिया Face Mask
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay and Pexels)

यूक्रेन: अधिकांश देश इस समय कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते कड़े बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से बचने के लिए अभी तक कोई कारगर वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) उपलब्ध नहीं है, लिहाजा इससे बचाव के लिए लगातार लोगों से लॉकडाउन (Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. बहुत जरूरी होने पर घरों से बाहर कदम रखना भी है तो सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ-साथ मास्क पहनने का सुझाव दिया गया है. हाल ही में एक घटना यूक्रेन (Ukraine) से सामने आई है, जहां एक महिला को पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सेवा देने से इसलिए इनकार कर दिया गया, क्योंकि उसने मास्क नहीं पहना था.

खबरों के अनुसार, महिला बिना मास्क के कीव के एक पोस्ट ऑफिस (post office at Kiev) में गई थी, जहां कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने उससे कहा कि जब तक को मास्क पहनकर नहीं आती है, तब तक उसे सर्विस नहीं दी जाएगी. ऐसे में महिला ने कतार में खड़े ग्राहकों के सामने अपनी पैंटी (stripped off her Pantie) उतार दी और उसका इस्तेमाल मास्क के तौर पर किया.

यह पूरी घटना पोस्ट ऑफिस में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला चेहरे को मास्क से ढंके बिना ही काउंटर पर पहुंचती है. क्लिप में महिला से एक कर्मचारी को बात करते हुए देखा जा सकता है, जो मास्क न पहनने के कारण महिला को बाहर जाने का इशारा करता है. इस स्थिति में किसी भी अन्य तर्क और दोबारा लंबी कतार में लगने से बचने के लिए महिला सबसे सामने अपनी पैंटी उतारती है और उसे मास्क के रूप में पहनती है. यह भी पढ़ें: सिंगापुर: सीरियल अंडरवियर चोर ने महिलाओं की Lingerie चुराने के लिए किया लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन, फिर जो हुआ...

नोवा पोसा पोस्ट ऑफिस (Nova Posha Post Office) ने स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में घटना की पुष्टि की है. वीडियो सोशल मीडिया पर कंपनी के एक कर्मचारी द्वारा पोस्ट किया गया था, जो कथित तौर पर कंपनी की जानकारी साझा करने के आरोपों का सामना कर रहा है.

गौरतलब है कि यूक्रेन में कोरोना वायरस के 21,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिनमें से अब तक 640 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां सरकार ने हाल ही में लॉकडाउन में ढील दी है. इसके साथ ही नागरिकों से दुकान, बाजार, सबवे, पार्क, खेल के मैदान और सार्वजनिक परिवहन जैसे पब्लिक प्लेस पर सोशल डिस्टेंसिग के नियमों को पालन करने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है.