Viral Video: राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों से खर्चा-पानी मांगता नजर आया पैंट्री बॉय, वीडियो हुआ वायरल

अधिकांश लोग यात्रा के लिए राजधानी ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि यह न सिर्फ यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचाती है, बल्कि उन्हें शानदार सुविधाएं भी देती है. इस बीच राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों से खर्चा-पानी की डिमांड करते पैंट्री बॉय के वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.

यात्रियों से खर्चा-पानी मांगता पैंट्री बॉय (Photo Credits: X)

Viral Video: हमारे देश में कई प्रीमियम क्लास की सुपरफास्ट ट्रेनें (Superfast Trains) रोजाना पटरी पर दौड़ती हैं, जो यात्रियों को उनके गंतव्य तक सही समय पर पहुंचाने का काम करती हैं. इन प्रीमियम क्लास की ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस इत्यादि शामिल हैं. इतने सारे विकल्प मौजूद होने के बावजूद राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express)  के लिए लोगों का क्रेज देखते ही बनता है. अधिकांश लोग यात्रा के लिए राजधानी ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि यह न सिर्फ यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचाती है, बल्कि उन्हें शानदार सुविधाएं भी देती है. इस बीच राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों से खर्चा-पानी की डिमांड करते पैंट्री बॉय (Pantry Boy) के वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.

इस वीडियो को एक्स पर @Pritam_Tayde0 नाम के यूजर ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- राजधानी एक्सप्रेस– 22691 में मैं B2 कोच में था, अच्छा समय बिता रहा था और अचानक मैंने देखा कि ये कैटरिंग वाले कोच में सभी से खर्चा पानी पूछ रहे थे… उन्होंने कहा कि ऊपर तक पैसा जाता है. सबको बटता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्री के पालतू कुत्ते की ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच गिरकर मौत, वीडियो हुआ वायरल

यात्रियों से खर्चा-पानी मांगता दिखा पैंट्री बॉय

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पैंट्री बॉय यात्रियों के पास पहुंचता है और खर्चा-पानी मांगने लगता है. वो बकायदा यात्रियों को अपने मोबाइल फोन में बार कोड दिखाता है, ताकि लोग बार कोड को स्कैन करके उसे पैसे दे सकें. शख्स ने जब यह वीडियो शेयर किया तो आईआरसीटीसी ने रिप्लाई किया और इसके बाद शख्स ने भी आईआरसीटीसी को पलटकर जवाब दिया है. यह घटना सुर्खियां बटोर रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं.

Share Now

\