Viral Video: पाकिस्तानी क्रिएटर Nouman Hassan ने बाघ के मुंह में हाथ डाला, वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स ने की आलोचना

पाकिस्तानी डिजिटल क्रिएटर नूमान हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाघ के मुंह में हाथ डालाकर जोखिम भरे स्टंट करते नजर आ रहे हैं.

Photo- Insta/nouman.hassan1

Viral Video: पाकिस्तानी डिजिटल क्रिएटर नूमान हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाघ के मुंह में हाथ डालाकर जोखिम भरे स्टंट करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो के जरिए बाघ के साथ अपने दोस्ताना रिश्ते को दिखाने की कोशिश की है, लेकिन इसके लिए उन्हें कमेंट्स में बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने नूमान पर इस प्रकार के वीडियो शेयर करने के लिए कड़ी आलोचना की.

यह पहली बार नहीं है जब नूमान ने जंगली जानवरों के साथ इंटरैक्शन के लिए आलोचना का सामना किया है. इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह बाघ की सवारी करते हुए दिख रहे थे.

ये भी पढें: Viral Video: गजब है! ट्रेन में नहीं मिली बैठने की जगह तो शख्स ने लगाया दिमाग, किया ऐसा जुगाड़ की लोग हुए हैरान

पाकिस्तानी क्रिएटर ने बाघ के मुंह में हाथ डाला

सोशल मीडिया यूजर्स ने नूमान पर जंगली जानवरों के साथ ऐसे कृत्यों को प्रमोट करने के लिए तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. उन्होंने जंगली जानवरों के साथ इस प्रकार के व्यवहार को भी गैर-जिम्मेदाराना बताया. एक यूजर ने लिखा, ''इंसान ने सब काबू कर लिया है.'' दूसरे यूजर ने कहा कि भाई प्यार व्यार तो ठीक है, लेकिन अगर टाइगर सच में टाइगर बन गया तो दिक्कत आ जाएगी. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ''हाथ नहीं अपना सिर डालो बाघ के मुंह में तब पता चलेगा.''

Share Now

\