Pakistan Shocker: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र का न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया है. समाचार वेबसाइट डॉन की खबर के मुताबिक, तीन बाहरी लड़के कॉलेज स्टूडेंट को बहला-फुसलाकर नदी किनारे ले गए. इसके बाद कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने छात्र का निर्वस्त्र अवस्था में वीडियो भी बनाया, जिसके बाद उन्होंने उसे ब्लैकमेल किया.
पीड़ित छात्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ खैबर पख्तूनख्वा की बिशम तहसील के पुलिस स्टेशन डंडई में धारा 377 (अप्राकृतिक अपराध), धारा 511 (आजीवन कारावास या उससे कम अवधि की सजा वाले अपराध करने के प्रयास के लिए सजा) और धारा 506/34 (आपराधिक के लिए सजा) के तहत केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: 223 पाकिस्तानी हिंदुओं ने हरिद्वार में पूर्वजों की अस्थियों को किया विसर्जित, भारत आने के लिए मिला है स्पेशल वीजा
पाकिस्तान में स्टूडेंट को नदी के किनारे नग्न कर बनाया वीडियो
Pakistan Shocker: Three Men Videotape College Student Unclothed, Blackmail Him; Arrestedhttps://t.co/vjCNYQUGwg #Pakistan #PakistanNews #CrimeNews
— LatestLY (@latestly) May 6, 2024
छात्र को बहला-फुसला कर ले गए थे नदी किनारे
एफआईआर के अनुसार, पीड़ित ने पिछले शुक्रवार को अपनी इंटरमीडिएट परीक्षा पूरी कर ली थी, ऐसे संदिग्धों ने उससे संपर्क किया, जिनसे वह परिचित था. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्धों ने कथित तौर पर पीड़ित को नदी के किनारे ले जाने की आड़ में उसे यौन संबंध बनाने के लिए उकसाया. छात्र द्वारा इसका विरोध करने पर संदिग्धों ने पीड़ित को निर्वस्त्र कर वीडियो बना लिया. इसके बाद उन्होंने वीडियो फुटेज को उजागर करने और उसे नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.
दांडई के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) मुहम्मद आरिफ खान ने खुलासा किया कि एफआईआर में शामिल तीनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया, और आगे की पूछताछ जारी है.