![Man Dies of Heart Attack: बीच सड़क पर युवक को आया हार्ट अटैक, तमाशबीन बने लोग, देखें वायरल VIDEO Man Dies of Heart Attack: बीच सड़क पर युवक को आया हार्ट अटैक, तमाशबीन बने लोग, देखें वायरल VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/Heart-Attack-2-380x214.jpg)
Man Dies of Heart Attack: पिछले कुछ महीनों से हार्ट अटैक के मामलों में बढोतरी देखी जा रही है. अब ऐसा कोई महीना नहीं गुजर रहा जिसमें लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबर नहीं आ रही हो. ऐसी ही एक नया मामला यूपी के फिरोजबाद से आया है. यहां 35 साल के सुनील शर्मा नाम के युवक की धड़कन थमने से मौत हो गई है.
हार्ट अटैक से हुई युवक की मौत का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग वहां मौजूद पब्लिक द्वारा युवक की मदद न करने पर उन्हें कोस रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में सीवरेज नाले में गिरने से परिवार के दो लोगों की मौत, एक घायल
हार्ट अटैक से युवक की मौत:
UP : जिला फिरोजाबाद में 35 साल के सुनील शर्मा अचानक जमीन पर गिरे और मौत हो गई। बाकी पब्लिक का क्या है, वो तमाशा देखने के लिए बनी है। pic.twitter.com/JcrS43fBKk
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 22, 2024
एक मिनट 5 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सड़क पर खुद को थका हुआ महसूस कर रहा है. वह अपने घुटनों को पकड़ कर झुक जाता है. इसके बाद लड़खड़ाते हुए सड़क पार करने की कोशिश करता है. इसी दौरान वह धड़ाम से गिर पड़ता है और उसकी मौत हो जाती है. लेकिन शर्म की बात यह है कि वहां से गुजर रहे किसी भी राहगीर या आस-पास लोग उसे बचाने की जरा सी भी कोशिश नहीं करते हैं. कुछ लोग भागकर युवक के पास जाते हैं, मगर तमाशा देखकर वहां से फिर अपने काम पर निकल लेते हैं.
अब सोशल मीडिया पर लोग यह पूछ रहे हैं कि क्या इंसानों में अब इंसानियत मर चुकी है. एक युवक की मौत पर पब्लिक क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए बनी है.