OMG! आगरा रेलवे स्टेशन पर आराम से सैर करता दिखा जहरीला किंग कोबरा, सांप को देखते ही मची अफरा-तफरी और फिर...
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बरसात और गर्मियों के दिनों में अक्सर सांप (Snake) अपने बिलों से निकलकर रिहायशी इलाकों (Residential Area) में दाखिल हो जाते हैं. सांपों (Snakes) को रिहायशी इलाकों में देखकर लोगों के बीच दहशत का माहौल बना जाता है. इसी कड़ी में आगरा (Agra) के कीठम रेलवे स्टेशन पर एक सांप को देखकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. रिपोर्ट के अनुसार, रेड सैंड बोआ सांप को देखकर प्लेटफॉर्म पर देखकर लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया, हालांकि सांप को देखे जाने की सूचना आनन-फानन में वाइल्ड लाइफ को दी गई, जिसके बाद सांप को किसी तरह से रेस्क्यू किया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया. इसके अलावा सिंकदरा के एक आवास में पानी की बाल्टी में बैठे सांप को भी रेस्क्यू किया गया.

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह रेलवे फाटक कर्मचारियों के होश उस वक्त उड़ गए, जब उन्होंने एक जहरीले सांप को कंट्रोल पैनल के करीब आराम से सैर करते देखा. सांप को देखे जाने की सूचना मिलते ही वाइल्ड लाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू किया. सांप को रेस्क्यू किए जाने के बाद हर किसी ने राहत की सांस ली. यह भी पढ़ें: खतरे का अंदेशा होते ही अपनी शक्ल बदल लेता है ये कैटरपिलर, सांप बनकर शिकारियों को देता है धोखा (Watch Viral Video)

गौरतलब है कि इसी साल एक जहरीले किंग कोबरा सांप सहित करीब चार सांपों को टीम ने स्टेशन परिसर से रेस्क्यू किया है. इस टीम के सह-संसथापक और सीआईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा कि सांप एक्टोथर्मिक होते हैं, इसलिए वो अपनी बॉडी के तापमान को कंट्रोल करने के लिए बाहरी स्रोत का उपयोग करते हैं. ऐसे में गर्मी के दिनों में वे ठंडी जगहों की तलाश के लिए बाहर निकलते हैं.