OMG! अमेरिका के एक घर में मिली शख्स की लाश, शव के पास दिखा 124 जहरीले सांपों का जमावड़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

वैसे किसी घर से एक या दो सांपों (Snakes) का मिलना सामान्य घटना है, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना या देखा है कि एक घर से सैकड़ों सांप बरामद हुए हों. दरअसल, एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना अमेरिकी (America) राज्य मैरीलैंड से सामने आई है, जहां एक घर से शख्स का शव बरामद हुआ है, लेकिन इससे भी चौंकाने वाली बात तो यह है कि शव के साथ घर के अंदर से करीब 124 खतरनाक सांप भी मिले हैं. खबरों के मुताबिक, ये सांप पूरे घर में घूम रहे थे और उनमे से कई सांप शव के आसपास जमावड़ा लगाकर बैठे थे. घटना मैरीलैंड के चार्ल्स काउंटी (Maryland's Charles County) की बताई जा रही है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि शख्स ने अपने घर में पिंजरे के भीतर सैकड़ों सापों को कैद करके रखा था, जिसमें कई सांप बेहद खतरनाक और जहरीले थे. बताया जा रहा है कि मृतक के पड़ोसी ने उसे एक दिन नहीं देखा तो उसके घर चला गया, दरवाजा खटखटाने पर जब कोई जवाब नहीं आया तो उसने खिड़की से झांक कर भीतर देखा तो पाया कि शख्स फर्श पर पड़ा हुआ है. आनन-फानन में उसने मदद के लिए 911 पर फोन किया. आपात सेवा टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि शख्स की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़ें: Snake Viral Video: दीवार पर चढ़ते हुए विशालकाय सांप का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल, आप भी रह जाएंगे दंग

बताया जा रहा है कि घर के अंदर रैक पर रखे टैंकों में अलग-अलग प्रजाति के 100 से भी ज्यादा जहरीले और बिना जहर वाले सांप पाए गए. चार्ल्स काउंटी के प्रवक्ता जेनिफर हैरिस के मुताबिक, मृत व्यक्ति के घर में अजगर, रैटलस्नेक, कोबरा, बर्मीज पायथन और ब्लैक मांबा के अलावा अन्य कई प्रजातियों के सांप पाए गए. 49 वर्षीय मृत व्यक्ति की पहचान जारी नहीं की गई और उसकी मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. उधर पशु नियंत्रण अधिकारी सांपों की जांच कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस मैरीलैंड में इस तरह से सांपों को रखना गैरकानूनी माना जाता है.