Shocking! ओडिशा में दो मासूम बच्चों की कुत्ते से कराई गई शादी, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
दो बच्चों की कुत्ते से शादी (Photo Credits: ANI)

ओडिशा: हमारे देश के कई हिस्सों में आज भी कई लोगों द्वारा अजीबो-गरीब परंपराओं (Weird Tradition) का पालन किया जाता है. इसके साथ ही अधिकांश लोग आज भी अंधविश्वास पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना ओडिशा (Odisha) से सामने आई है, जहां अंधविश्वास पर विश्वास करने वाले लोगों ने दो बच्चों की कुतिया (Two Children Married to A Dog) से शादी करा दी. दरअसल, ओडिशा के मयूरभंज (Mayurbhanj) जिले में रहने वाले एक आदिवासी समुदाय के लोगों का मानना है कि अगर बच्चों के ऊपर के दांत पहले आ जाएं तो अपशगुन होता है. ऐसे में इस अपशगुन को दूर करने के लिए इस समुदाय को लोग बच्चों की कुत्ते से शादी करा देते हैं.

दरअसल, जिले के सुकरौली ब्लॉक के अंतर्गत स्थित गंभरिया गांव (Gambharia village) में दो परिवारों ने अपने बेटों की शादी कुतिया से करा दी, क्योंकि दोनों बच्चों के ऊपर के दांत पहले आने शुरु हो गए थे. बताया जाता है अगर बेटियों के ऊपर के दांत पहले आते हैं तो उनकी शादी कुत्ते से कराई जाती है और अगर लड़का है तो उसकी शादी कुतिया से होती है. यह भी पढ़ें: शर्मनाक! तमिलनाडु में रिजॉर्ट वर्कर ने हाथी पर जलता हुआ टायर फेंक कर ली उसकी जान, जानवर के साथ क्रूरता का यह वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें तस्वीरें-

बताया जाता है कि अपशगुन को दूर करने के लिए इस समुदाय के लोग इस परंपरा को मकर संक्रांति से शिवरात्रि के बीच पूरी करते हैं. सदियों पुरानी परंपरा का पालन करते हुए गांव के लोगों ने दोनों बच्चों का विवाह समारोह आयोजित किया और उनकी शादी कराई. इस समारोह में गांव के अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस राज्य के कुछ समुदायों में कुत्ते के अलावा पेड़ से भी शादी करना की परंपरा निभाई जाती है.