ओडिशा: गंजाम में गड्ढे में गिरा हाथी, वन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे बचाई उसकी जान, देखें वीडियो
ओडिशा के गंजाम जिले में एक जंगल के पास विशालकाय हाथी के गड्ढे में गिर जाने की वजह इलाके में हड़कंप मच गया. वन विभाग के अधिकारियों के जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, उनकी टीम मौके पर पहुंची और हाथी को बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुट गई. वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली और इसे बाहर निकालने में कामयाब रहे.
गंजाम: ओडिशा (Odisha) के गंजाम जिले (Ganjam) में एक जंगल के पास विशालकाय हाथी (Elephant) के गड्ढे में गिर जाने की वजह इलाके में हड़कंप मच गया. जंगल के पास मिट्टी के खुदे हुए गड्ढे में अचानक एक हाथी गिर गया और काफी देर तक वो गड्ढे से बाहर निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन काफी मशक्कत करने का बाद भी वो बाहर निकलने में सफल नहीं हो पाया. वन विभाग के अधिकारियों (Forest Department Officials) को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, उनकी टीम मौके पर पहुंची और हाथी को बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुट गई. वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी (Elephant Rescue) को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली और उसे बाहर निकालने में कामयाब रहे.
हाथी को रेस्क्यू करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी गड्ढे में गिरा हुआ है और वो बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारी जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे से बाहर निकलने में हाथी की सहायता करते हैं. जब हाथी गड्ढे से बाहर निकल जाता है तो उसे वन विभाग के अधिकारी सुरक्षित जंगल की ओर भेज देते हैं. इस नजारे को देखने के लिए घटना स्थल के पास स्थानीय लोगों की भीड़ भी देखी जा सकती है. यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: गर्बेटा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करते हुए हाथी का बच्चा घायल, सुरक्षित निकाला गया
देखें वीडियो-
गौरतलब है कि असम के जंगलों से हाथियों के रिहायशी इलाके में दाखिल होने की कई खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं. हाल ही में गंजाम जिले के एक जंगल के पास से जंगली हाथी रिहायशी इलाके में घुस आया और उसने खेत में काम कर रहे एक 65 वर्षीय शख्स पर हमला कर दिया. हाथी के कुचले जाने की वजह से शख्स की मौत हो गई.