पश्चिम बंगाल: पश्चिम मिदनापुर (West Midnapur) में गर्बेटा रेलवे स्टेशन (Garbeta railway station) के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी का बछड़ा घायल हो गया. घायल हाथी के बछड़े को बचाने के लिए ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई. वन अधिकारी (Forest Officer) बाद में बच्चे को बचाने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे. हाथी के बच्चे का इलाज जारी है और फिलहाल वो ठीक है. उसके अच्छी तरह से ठीक होते ही वन अधिकारी उसे जंगल में सुरक्षित जगह छोड़ देंगे.
पश्चिम बंगाल में रेलवे ट्रैक पर हाथी के घायल होने के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले साल सितंबर महीने में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से होकर बनारहाट और नागराकाटा के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ने ट्रैक पार कर रहे हाथी को टक्कर मार दी. इस टक्कर की वजह से हाथी गंभीर रूप से घयाल हो गया. इस घटना का दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
देखें पोस्ट:
West Bengal: An elephant calf was injured, after being hit by a train, while crossing railway track near Garbeta railway station in West Midnapur dist. Movement of trains was stopped to rescue the injured elephant calf. Forest officers later reached the spot to rescue it. (07.01) pic.twitter.com/3udJQWaXUS
— ANI (@ANI) January 8, 2020
यह भी पढ़ें: असम के बोकाजन में बिजली का करंट लगने से हाथी की मौत, देखें इस दर्दनाक वीडियो को
बनारहाट-नागराकाटा रेलवे मार्ग हाथियों की मौत पहले भी हो चुकी है. क्योंकि लाइन को ब्रॉड गेज में बदल दिया गया था. यह घटना 27 सितंबर की सुबह 8.30 बजे हुई. गंभीर रूप से घायल हाथी को रेलवे ट्रैक से खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था.