Odisha: कटक के बादंबा गांव में मिला 14 फुट लंबा किंग कोबरा, सांप को रेस्क्यू कर तालचंद्रगिरी रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़ा गया
ओडिशा स्थित कटक के बादंबा गांव में एक विशालकाय किंग कोबरा को देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सांप को देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू किया. बाद में रेस्क्यू किए गए 14 फीट लंबे किंग कोबरा सांप को गोपालपुर के तालचंद्रगिरी रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़ा गया.
कई बार जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों (Residential Area) में दाखिल हो जाते हैं. रिहायशी इलाकों में सांपों को देख लोगों में दहशत घर कर जाती है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला ओडिशा से सामने आया है, जहां किंग कोबरा (King Cobra) को रेस्क्यू किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा (Odisha) स्थित कटक (Cuttack) के बादंबा गांव (Badamba Village) में एक विशालकाय किंग कोबरा को देखे जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सांप को देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू किया. बाद में रेस्क्यू किए गए 14 फीट लंबे किंग कोबरा सांप को गोपालपुर के तालचंद्रगिरी रिजर्व फॉरेस्ट (Talachandragiri Reserve Forest of Gopapur) में छोड़ा गया. यह भी पढ़ें: असम के नगांव में चाय बगान से 16 फीट लंबा एक किंग कोबरा को बचाया गया- देखें तस्वीर
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सांप को एक इलाके में देखा, जिसके बाद राज्य वन विभाग को तुरंत सूचित किया गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और रेस्क्यू अभियान चलाया. यह भी पढ़ें: प्यास लगी तो किंग कोबरा को आया गुस्सा, जंगल में छोड़ने से पहले स्नेक रेस्क्यू टीम मे बोतल से ऐसे पिलाया पानी (Watch Viral Video)
देखें तस्वीर
वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि उन्होंने गांव में एक कोबरा को देखा है, जिसके बाद हमारी आधिकारिक टीम सांप को बचाने के लिए गांव पहुंची. नर किंग कोबरा सांप की लंबाई 14 फीट है और उसका वजन 6.6 किलोग्राम है. हालांकि सांप को बचाने के बाद उसे तालचंद्रगिरी रिजर्व में छोड़ा गया.