Viral Video: किसी के घर के सामने गाड़ी पार्क कभी मत करना, वरना आपके साथ भी ऐसा हो सकता है, देखें मजेदार वीडियो

आपने देखा होगा की कई लोगों के घर में बाहर गेट पर लिखा होता है , गेट के सामने या घर के सामने गाड़ी पार्क करना मना है. लेकिन कई इस मेसेज को अनदेखा करते हुए गाड़ी पार्क कर देते है, ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो पुणे से सामने आया है.

Credit -Instagram

Viral Video: आपने देखा होगा की कई लोगों के घर में बाहर गेट पर लिखा होता है , गेट के सामने या घर के सामने गाड़ी पार्क करना मना है. लेकिन कई इस मेसेज को अनदेखा करते हुए गाड़ी पार्क कर देते है, लेकिन कई लोग जल्दबाजी में भी ऐसा करते है. ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो पुणे के सदाशिवपेठ से सामने आया है.

जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति घर के सामने पार्क खड़ी कार की हवा निकाल रहे है. बताया जा रहा है की ये वीडियो पुणे का है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर बुजुर्ग को जमकर खरी -खोटी सूना रहे है. पुणे अपने रहन-सहन और अपनी मराठी भाषा के लिए जाना जाता है. इस शहर के लोग काफी संस्कृति को जपनेवाले लोग है. ये भी पढ़े :Video: मां की ममता से बढ़कर कुछ नहीं, लाड़ली को बारिश से बचाने उठा लिया कंधे पर, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कर देगा आपको इमोशनल

देखें वीडियो :

कई बार हम देखते है की कई लोग कार लेकर निकलते है, लेकिन हर जगह पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार ट्रैफिक पुलिस कारों को टो करके ले जाती है. जिसके डर के कारण लोग किसी के भी घर के सामने गाड़ी पार्क करके चले जाते है. ऐसे में ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां पर एक बुजुर्ग व्यक्ति कार के टायर की हवा निकालते हुए दिखाई दे रहा है.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. लोग तरह -तरह के कमेंट भी कर रहे है. इस वीडियो में आप देख सकते है की घर के सामने गाड़ी पार्क करने के कारण बुजुर्ग ने किस तरह से दिमाग लगाया है की दोबारा कोई गाड़ी पार्क करने से पहले दो बार सोचेगा. लेकिन इस वीडियो पर बुजुर्ग के प्रति लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम viralinmaharashtra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है ,कृपया गेट के सामने वाहन खड़े न करें. इस वीडियो को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इसपर लोग कमेंट भी जमकर कर रहे है. एक ने लिखा ,' इसके लिए दादा को पुणेरी ऑस्कर, दुसरे ने लिखा है ,' दादा आप टायर फोड़ना छोड़कर, हवा क्यों निकाल रहे है. हालांकि इस वीडियो को देखकर लोग काफी गुस्सा हो रहे है और बुजुर्ग को जमकर खरी-खोटी सूना रहे है.

 

Share Now

\