मुंबई के बोरीवली में टॉयलेट के पानी से इडली की चटनी बनाने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हुआ है. जो एक इडली विक्रेत बोरीवली स्टेशन (Borivali Station) के प्लेटफार्म नंबर तीन के पास इडली (Idli) की एक दुकान लगाता है. उसके इडली की चटनी खत्म होने के बाद वह पास के एक टॉयलेट (Toilet) से पानी लाकर चटनी बनाता था. टॉयलेट के पानी से इडली की चटनी बनाने को लेकर किसी ने उसका वीडियो बना लिया. जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद वह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वहीं मामला सामने आने के बाद से ही दुकानदार गिरफ्तारी के डर से फरार है.
आप इस वीडियो को देख सकते हैं कि स्टेशन के बाहर एक इडली वाला एक छोटा सा दुकान लगाकर लोगों को इडली बेच रहा है. उसके इडली की चटनी खत्म होने पर वह पास के ही एक टॉयलेट में एक सफेद कलर का पानी (Water) का डब्बा लेकर जाता है और टॉयलेट का पानी भरकर लेकर आता है. जिस पानी से वह चटनी बनाकर लोगों को इडली बेचने लगता है. यह भी पढ़े: मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन की कैंटीन में गंदे तरीके से बन रहा था नींबू पानी, VIDEO हुआ वायरल
देखें वीडियो
@DisasterMgmtBMC @WesternRly @MumbaiPolice viral video of how hawkers use toilet water for feeding us outside borivali west station. pic.twitter.com/aFzI8jR6ob
— mili shetty (@saimili) May 31, 2019
इस घटना को लेकर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के अधिकारी शैलेश अधव का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ जांच की जाएगी. साथ ही जो लोग व्यापार करने के लिए ऐसे तरीकों का उपयोग करते हैं उन सभी पर कडी से कडी कार्रवाई की जाएगी. वहीं रेलवे पुलिस का कहना है कि युवक स्टेशन के बाहर खोमचा लगता है. फिलहाल उसके बारे में उनके पास किसी की शिकायत नहीं आई है. शिकायत आने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.
Shailesh Adhav, Food and Drug Administration (FDA), Mumbai, on video of a street-food vendor using tap water from a toilet at Borivali Railway Station to make 'chatni' for 'Idli': We'll conduct an enquiry against him as well as others who use such methods to do business pic.twitter.com/kdQdpetL0D
— ANI (@ANI) May 31, 2019
बता दें कि मुंबई में लोगों के हेल्थ के साथ खिलवाड़ करना यह पहला मामला नहीं है. अभी कुछ ही दिन की बात है. मुंबई के कुर्ला स्टेशन के कैंटीन में गंदे पानी से नींबू शरबत बनाने तो वेस्टर्न लाईन में के कैंटीनो में चूहे घूमने की खबर सामने आई थी. जिसको लेकर लोगों ने रेलवे विभाग के प्रति काफी विरोध भी जताया था.