गोपेश्वर: जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सोमवार उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किये. अंबानी सुबह चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित भगवान विष्णु के धाम बदरीनाथ पहुंचे और पूजा अर्चना की. अंबानी ने अपनी पुत्री ईशा की शादी का कार्ड भी भगवान के चरणों में भेंट किया.
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के जनसंपर्क अधिकारी हरीश गौड़ ने बताया कि कुछ देर बदरीनाथ में गुजारने के बाद उद्योगपति केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर उनका अभिषेक किया. उद्योगपति अंबानी ने बदरीनाथ और केदारनाथ दोनों मंदिरों में दान भी दिया.
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया कि अंबानी ने पूजा अर्चना करने के बाद दोनों मंदिरों में 51-51 लाख रूपये के चेक दान स्वरूप दिये.