Viral Video: मां अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितनी सतर्क रहती है, इसे शब्दों में बयान करना थोड़ा मुश्किल है. मां की सुरक्षात्मक प्रकृति सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जानवरों में भी यह प्रवृति होती है. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां राइनो (Mother Rhino) सतर्क रहते हुए अपने नन्हे बच्चे (Baby Rhino) की शिकारी से रक्षा करती है. काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) और टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) के ट्विटर प्रोफाइल द्वारा मूल रूप से शेयर किए गए दुर्लभ वीडियो में एक मां राइनो नन्हे गैंडे के पास दुबके शिकारी (Predator) को देखकर उससे अपने बच्चे की रक्षा करती है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी रमेश पांडे ने फिर से शेयर किया है.
इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- कैसे एक शिकारी आसपास है, यह जानकर गैंडे की मां अचानक अपने बछड़े को बचाने के लिए घबरा जाती है. जरूर देखिए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 29.2K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 70 लोगों ने रीट्वीट और 589 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: अपने 12वें जन्मदिन पर खुशी से झूम उठा राइनो, जबरदस्त अंदाज में बजाने लगा कीबोर्ड (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
How the mother rhino suddenly gets alarmed to save her calf, knowing that a predator is around.
A must watch.
Via-@kaziranga_ pic.twitter.com/yKwrBnXFAe
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) September 16, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मां राइनो जल निकाय के पास खड़ी है और उससे थोड़ी दूरी पर उसका बच्चा टहल रहा है. जलाशय में खड़ी मां राइनो यहां-वहां नजर रखती है और जैसे ही उसे आभास होता है कि कोई शिकारी उसके बच्चे के आसपास मौजूद है तो वो फौरन जल से बाहर निकलती है, फिर दौड़कर वो अपने बच्चे के पास पहुंचती है. लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने यह कहा कि जब अपनी संतान पर कोई मुसीबत आती है तो उसकी सुरक्षा के लिए मां का अंतर्ज्ञान हमेशा तेज होता है.