Viral Video: मांसाहारी जानवर अक्सर एक-दूसरे को मारकर अपना पेट भरते हैं और खुद को जिंदा रखने की लड़ाई लड़ते हैं. आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे हैरान करने वाले वीडियो देखे होंगे जिसमें एक जानवर दूसरे जानवर (Animal) को मारकर अपना पेट भरता है. हालांकि कई ऐसे दिलचस्प वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगाने को तैयार रहती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बच्चे को तेंदुए (Leopard) का शिकार होने से बचाने के लिए उससे भिड़ जाती है और दोनों के बीच हवाई हमले (Aerial Battle) शुरू हो जाता है.
इस दिलचस्प वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- हवाई लड़ाई जो सिर्फ मां ही लड़ सकती है… मां सहजता से एक तेंदुए से अपने शावक को शिकार बनने से बचाने की कोशिश करती है. करीब 12 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 9.2K व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हें शावकों के साथ जंगल के बीच सड़क पार करती मां तेंदुए का वीडियो वायरल, जिसे देख आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
देखें वीडियो-
Aerial battle which mother’s can only fight...
Mother effortlessly brings down a leopard trying to pray on its cub.
Shared pic.twitter.com/gHzw0IhmGf
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 13, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ तेजी से दौड़कर पेड़ पर चढ़ता है और वहां मौजूद जानवर के बच्चे को अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी नन्हे जानवर की मां दौड़कर आती है और वह भी पेड़ पर चढ़ जाती है. इसके बाद दोनों जानवरों के बीच हवाई लड़ाई शुरू हो जाती है और मां उसे खींचकर नीचे गिराती है, जिसके चलते उसके बच्चे की जान बच पाती है.