Weird Jobs: दुनिया की एक से बढ़कर एक अजीबो-गरीब नौकरियां, बताइए इनमें से कौन सी नौकरी करना चाहेंगे आप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Weird Jobs: बच्चों से अक्सर पूछा जाता है कि वो बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं? आमतौर पर यह सवाल हर बच्चे से किया जाता है और उन्हें पढ़ लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर या आर्किटेक्ट बनने के लिए प्रेरित किया जाता है. अधिकांश बच्चे दिन-रात पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करते हैं, ताकि वो अच्छी नौकरी (Job) पा सकें और अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकें. हालांकि यह दुनिया कई रहस्यमय (Mysterious) और अजीबो-गरीब (Weird) चीजों से भरी हुई हैं, लेकिन यहां बात करियर की हो रही है तो हम आपके बता दें कि इस दुनिया में ऐसे कई अजीबो-गरीब प्रोफेशन (Professions) हैं, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि लोग एक से बढ़कर एक अतरंगी और अजीबो-गरीब नौकरियां करते भी हैं, तो आप भी बताएं कि इन अजीबो-गरीब नौकरियों में से आप कौन सी नौकरी करना पसंद करेंगे.

1- आराम से सोने की नौकरी

पैसे कमाने के लिए लोग दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन अगर कोई आपको सिर्फ सोने के लिए तनख्वाह दे तो कैसा रहेगा? जी हां, आपको भले ही यह सपना सा लगे, लेकिन वैज्ञानिक अपनी रिसर्च के लिए पेशेवर सोने वालों को सैलरी देते हैं. उन्हें बस आराम से सोना होता है, ताकि वैज्ञानिक नींद से संबंधित बीमारियों पर रिसर्च कर सकें. यह भी पढ़ें: Weird Wedding Tradition: यहां शादी की है अजीबो-गरीब परंपरा, दुल्हन के कपड़े उतारने का है रिवाज

2- धक्का देने का जॉब

जापान में कई लोग धक्का देने का जॉब करके मोटी सैलरी पाते हैं. दरअसल, जापान में समय पर काम पर पहुंचने के लिए अधिकांश लोग मेट्रो से सफर करते हैं. ऐसे में मेट्रों में काफी भीड़ होती है, इसलिए यहां बकायदा लोगों को धक्का मारने की नौकरी पर रखा गया है, जो मेट्रों में यात्रियों को धक्का देने का काम करते हैं.

3- शादी में मेहमान बनने की नौकरी

हिंदुस्तान में होने वाली अधिकांश शादियों में बिन बुलाए ही कई मेहमान पहुंच जाते हैं, लेकिन जापान में शादी में मेहमान बनकर जाने की पार्ट-टाइम नौकरी मिलती है. इस नौकरी को करने वाले पेशेवर शादी में जाते हैं और खाना खाते हैं. इसके बदले उन्हें सैलरी दी जाती है.

4- उल्टी साफ करने की नौकरी

रोलर कोस्टर की सवारी करते समय पेट का सिस्टम बिगड़ जाता है, ऐसे में कई लोग उल्टी कर देते हैं. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अम्यूजमेंट पार्क मालिकों ने ऐसे लोगों को नौकरी पर रखना शुरू कर दिया है जो सिर्फ उल्टी साफ करने का काम करते हैं.

5- डिओडरेंट टेस्टर का काम

भीड़भाड़ वाली जगह पर यात्रा करने या फिर गर्मी में घूमने के कारण शरीर से दुर्गंध आना स्वाभाविक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोगों के बगल को सूंघने का काम करके भी आप पैसे कमा सकते हैं. जी हां, कई जगहों पर पेशेवर डियोड्रेंट टेस्टर को नौकरी पर रखा जाता है, जो लोगों की बगल को सूंघकर यह पता करते हैं कि डियोड्रेंट अपना काम ठीक से कर रहा है या नहीं.

6- बिजली का झटका देने वाला

मेक्सिकों में कुछ लोग दूसरों को बिजली का झटका देकर मोटी-तगड़ी रकम पाते हैं. दरअसल, मैक्सिको के पब या बार में जब लोग ज्यादा पीकर मदहोश हो जाते हैं तो उनके नशे को उतारने के लिए पेशवर बिजली का झटका देने वालों को नौकरी पर रखा जाता है.

7- चिकन का लिंग पता करना

दुनिया के अजीबो-गरीब जॉब में एक ऐसा भी जॉब शामिल है, जिसमें पेशेवर को सिर्फ चिकन का लिंग पता करना होता है. जी हां, इन लोगों का काम सिर्फ यह पता लगाना होता है कि मुर्गी के चूजे का लिंग क्या है. इसके लिए उन्हें मोटी-तगड़ी तनख्वाह दी जाती है.

8- पेशेवर हग करने वाला

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को मिस कर रहे हैं तो इसके लिए आप पेशेवर हग करने वाले की मदद ले सकते हैं. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है जापान में पेशेवर आपको हग करके आपके साथ सो जाएंगे और इसके लिए आपको थोड़े से पैसे ही खर्च करने होंगे.

9- किराए का बॉयफ्रेंड 

जापान में बॉयफ्रेंड को किराए पर हायर करने का चलन काफी जोरों पर हैं. अधिकांश लड़कियां अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए किराए पर बॉयफ्रेंड लेती हैं, जो उनके साथ समय बिताते हैं और उनसे प्यार जताते हैं. इसके बदले में किराए के बॉयफ्रेंड को पैसे मिलते हैं. यह भी पढ़ें: Weird Laws: कहीं बाप करता बेटी से शादी तो कहीं न मुस्कुाराने पर लगता है जुर्माना, जानें दुनिया के ऐसे ही अजीबो-गरीब कानून

10- फर्नीचर टेस्टर की नौकरी

दुनिया की अजीबो-गरीब नौकरियों की लिस्ट में फर्नीचर टेस्टर का काम बड़ा ही मजेदार होता है. पेशेवर फर्नीचर टेस्टर अलग-अलग तरह के फर्नीचर पर बैठकर और लेटकर यह देखते हैं कि फर्नीचर आरामदायक है या नहीं. यह काम करने के लिए बकायदा उन्हें सैलरी दी जाती है.

बहरहाल, दुनिया की इन 10 अजीबो-गरीब नौकरियों के अलावा और भी कई ऐसे प्रोफेशन हैं, जिनके बारे में जानकर आपका सिर चकरा जाएगा, लेकिन कई लोग ऐसी नौकरियां करके अच्छी-खासी तनख्वाह पाते हैं. अब आप ही बताइए इनमें से आप कौन सी नौकरी करना चाहेंगे.