Weird Wedding Tradition: यहां शादी की है अजीबो-गरीब परंपरा, दुल्हन के कपड़े उतारने का है रिवाज
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

Weird Wedding Tradition: शादी (Marriage) को सात जन्मों का पवित्र बंधन माना जाता है और दुनिया भर में शादी के दौरान अलग-अलग रीति-रिवाज और परंपराओं (Wedding Traditions) का पालन किया जाता है. शादी से जुड़े कुछ रिवाज हंसी-मजाक से भरे होते हैं तो कहीं शादी के दौरान निभाई जाने वाली रस्में इतनी अजीब (Weird Wedding Traditios) होती हैं कि उन पर यकीन करना बेहद मुश्किल है. भारतीय शादियों (Indian Wedding) से लेकर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में होने वाली शादियों में कई तरह की परंपराएं निभाई जाती हैं, लेकिन चीन में शादी से एक अजीबो-गरीब परंपरा जुड़ी है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. चलिए जानते हैं चीन में निभाई जाने वाली इस अजीबो-गरीब परंपरा के बारे में...

चीन में शादी के दौरान दुल्हन के कपड़े उतारने का विचित्र सा रिवाज निभाया जाता है. यहां शादी के बाद दूल्हे के दोस्त दुल्हन को अपने कंधे पर उठा लेते हैं, फिर दुल्हन के कपड़े उतारते हैं. यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि दूल्हा इसका विरोध तक नहीं करता है. हालांकि पहले प्रथा थी कि दूल्हा-दुल्हन को सबके सामने सुहागरात मनाने का नाटक करना पड़ा था, लेकिन परंपरा बदलते-बदलते महिला के शोषण तक आ पहुंची है. इस अजीबो-गरीब परंपरा में दूल्हे के दोस्त दुल्हन के कपड़े उतारते हैं, जबकि दुल्हन की सहेलियां उसे बचाने की कोशिश करती हैं. यह भी पढ़ें: Zoom App की मदद से रीति-रिवाज के साथ जयपुर में हुई शादी, 3 देशों से शामिल हुए मेहमान

इस रस्म में अगर दूल्हे के दोस्त दुल्हन के कपड़े उतारने में कामयाब हो जाते हैं तो दूल्हे की जीत मानी जाती है और अगर दुल्हन की सहेलियां उसे बचाने में कामयाब होती हैं तो इसे दुल्हन की जीत मानी जाती है. बहरहाल, चीन में भले ही शादी के दौरान यह परंपरा निभाई जाती है, लेकिन सबके सामने दुल्हन के कपड़े उतारने का यह रिवाज कितना सही है? गौरतलब है कि शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ हंसी-मजाक करना आम है, लेकिन यह मजाक तब तक ही अच्छा है, जब तक कि इससे किसी को नुकसान न हो या किसी गरिमा आहत न हो.