IndiGo की फ्लाइट में घुसा मच्छरों का झुंड, बैट से मारती हुई दिखाई दी एयर होस्टेस, वीडियो हुआ वायरल
इंडिगो एयरलाइंस मच्छर मारती हुई एयर होस्टेस, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

लोग फ्लाइट से सफर इसलिए करते हैं, क्योकि इसमें पूरा कंफर्ट मिलता है और साफ सफाई का भी खास ध्यान रखा जाता है.आपने ट्रेनों में मच्छरों को उड़ते हुए देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी फ्लाइट में मच्छरों के होने की खबर देखी या सुनी है? अब तक फ्लाइट में खराब और कीड़े मकौड़े वाला खाना मिलने की खबर सुनाई देती थी. लेकिन अब फ्लाइट में मच्छरों का झुंड मिलने की खबर आई है. ढाका से कोलकाता जा रही फ्लाइट में मच्छरों का झुंड दिखाई दिया और मच्छरों के इस झुंड को मारने के लिए एक एयर होस्टेस काफी मशक्कत करती हुई नजर आ रही है.

फ्लाइट में मच्छरों को मारते हुए एयर होस्टेस का वीडियो सुब्बू रेड्डी नाम के शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शख्स ने इंडिगो एयरलाइंस को भी टैग किया है और उनसे सवाल किया है कि ये सब क्या है? इस ट्वीट का जवाब IndiGo ने एक दिन बाद दिया. उन्होंने जवाब में लिखा,' सुब्बू हम इस घटना की पुष्टि करते हैं. कीट, पतंगों और मच्छरों से पूरी तरह से बचा नहीं जा सकता है. फिर भी हम अपनी तरफ से पूरी एहतियात बरतते हैं और समय-समय पर दवाइयों का छिड़काव करते हैं. साथ ही किसी को समस्या न हो इसलिए मसक्यूटो रिपेलेंट पैचेस भी लगाते हैं. कभी-कभी हम मच्छर मारने वाले बैट का भी इस्तेमाल करते हैं. वीडियो में एयर होस्टेस मच्छर मारते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो

यह भी पढ़ें: इंडिगो की उड़ान में अब वेब चेक-इन फ्री नहीं, एयरलाइन ने लागू किए नए नियम

इस वीडियो के बारे में एक महिला यूजर ने कमेंट किया है कि, 'क्या आप मजाक कर रहे हैं ? यह एक खूनी संक्रमण की तरह लग रहा है! अगर किसी को मलेरिया या डेंगू हुआ है तो उसका जिम्मेदार आपको ठहराया जा सकता है. यह ऐसा है जैसे आपने लोगों को थमे हुए गंदे पानी के एक पूल में बैठा दिया हो.