केले का बॉक्स देखते ही उस पर टूट पड़े बंदर, ललचाए जानवरों के बीच फल लूटने के लिए मची होड़ (Watch Viral Video)

बंदरों के एक समूह का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें केले के बॉक्स को देखते ही बंदरों का पूरा झुंड उस पर टूट पड़ता है और केले के लिए उनके बीच लूट मच जाती है.

केले के लिए बंदरों के बीच मची लूट (Photo Credits: X)

Monkey Viral Video: बंदरों (Monkeys) को इंसानों का पूर्वज कहा जाता है, जो जंगलों और रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में अक्सर देखने को मिल जाते हैं. ये बंदर (Monkey) इतने शरारती होते हैं कि इंसानों से खाने-पीने की चीजें झपट्टा मारकर छीन लेते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं. इतना ही नहीं ये इंसानों की नकल उतारना भी बड़े ही अच्छे से जानते हैं और उनकी तरह कई काम भी बेहद आसानी से कर लेते हैं. बंदरों से जुड़े कई वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में बंदरों के एक समूह का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें केले के बॉक्स को देखते ही बंदरों का पूरा झुंड उस पर टूट पड़ता है और केले के लिए उनके बीच लूट मच जाती है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बंदरों के पास केले का बॉक्स है... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 4.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- उनका सबसे अच्छा खाना, जबकि दूसरे ने लिखा है- प्रकृति अद्भुत है. यह भी पढ़ें: Viral Video: आइसक्रीम देखते ही उसपर टूट पड़े बंदर, पूरे झुंड ने जमकर उठाया दावत का लुत्फ

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बंदरों के झुंड के सामने केले से भरा बॉक्स खोलता है. ढेर सारे केले देखने के बाद बंदरों का समूह लूटने के लिए उस पर टूट पड़ता है. बंदरों में केले के लिए छीना झपटी देखी जा सकती है, ये बंदर केले लूट-लूटकर वहां से निकलते हैं और जमकर दावत उड़ाते हैं.

Share Now

\