Viral Video: डॉगी की मदद से बंदर ने दुकान से चुराया चिप्स का पैकेट, दोनों की अनोखी दोस्ती का दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल
बंदर और कुत्ते की अनोखी दोस्ती (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: इन दिनों बंदरों (Monkey) और कुत्तों (Dogs) के बीच की जबरदस्त लड़ाई #MonkeyVsDog के साथ ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है. बंदर और कुत्तों के बीच के इस गैंगवार के बाद ट्विटर पर फनी मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. एक ओर जहां  कुत्ते (Dog) और बंदर (Monkey) की दुश्मनी चर्चा में है तो वहीं इसके बीच सोशल मीडिया पर कुत्ते और बंदर की दोस्ती का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्ते की पीठ पर चढ़कर एक बंदर पान की दुकान से चिप्स का पैकेट (Chips) चुराते हुए दिखाई दे रहा है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर naughty.raa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1,047,173 लाइक्स मिल चुके हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कुत्ते और बंदर की दोस्ती को अद्भुत और बहुत प्यारी बताई है. एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- इन दोनों की दोस्ती देख मुझे मेरे बचपन के दोस्त की याद आ गई. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- इस दोस्ती को मेरा दिल से सैल्यूट है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बिल्ली की पीठ पर लेटकर बंदर के बच्चे ने की सवारी, वीडियो देख लोग हुए लोट पोट

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NäúGhtý Raaz (@naughty.raa)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर अपने दोस्त यानी कुत्ते की पीठ पर बैठा है. कुत्ता अपनी पीठ पर बिठाकर बंदर को एक पान की दुकान के पास ले जाता है, जहां पहुंचने के बाद बंदर कुत्ते की पीठ पर खड़ा हो जाता है और चिप्स का पैकेट चुराने लगता है. हालांकि पहली बार में वो चिप्स चुराने में कामयाब नहीं हो पाता है, जिसके बाद वो इस तरह से रिएक्ट करता है, जैसे उसने कुछ भी नहीं किया है. कुत्ते की पीठ पर चढ़कर चिप्स चुराते बंदर की सारी हरकतों को वहां मौजूद एक शख्स अपने कैमरे में कैद करता है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है.