Viral Video: अपने बच्चे को रगड़-रगड़ कर नहलाती दिखी बंदरिया, मजेदार वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मां बंदरिया अपने बच्चे को रगड़-रगड़ कर नहलाती दिख रही है. हालांकि बच्चा नहाने के मूड़ में नजर नहीं आ रहा है, बावजूद इसके बंदरिया उसे पकड़कर जबरदस्ती नहलाती है.

बच्चे को नहलाती बंदरिया (Photo Credits: X)

Baby Monkey Bathing Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए, इसके बारे में कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है. आए दिन इंटरनेट पर जानवरों से जुड़े कई रोमांचक वीडियो वायरल होते रहते हैं, उनमें से भी कुछ वीडियो ही ऐसे होते हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो पाते हैं. अगर बात की जाए मां और बच्चे से जुड़े वीडियो की तो लोग इसे देखना काफी पसंद करते हैं, इसलिए मादा जानवर और उसके छोटे बच्चों से जुड़े वीडियो खूब वायरल (Viral Video) होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मां बंदरिया (Mother Monkey) अपने बच्चे (Baby Monkey) को रगड़-रगड़ कर नहलाती दिख रही है. हालांकि बच्चा नहाने के मूड़ में नजर नहीं आ रहा है, बावजूद इसके बंदरिया उसे पकड़कर जबरदस्ती नहलाती है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बंदर अपने बच्चे को नदी में नहलाती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 676k से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अचानक में बंदर ने ली धमाकेदार एंट्री, फिर लड़की के पास पहुंचकर कर दी ऐसी हरकत

बच्चे को रगड़-रगड़ कर नहलाती बंदरिया

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदरिया अपने बच्चे को गोद से उतारकर रगड़-रगड़ कर नहलाती है. इस दौरान बच्चा भागने की कोशिश भी करता है लेकिन फिर उसे पकड़कर बंदरिया जबरदस्ती नहलाने लगती है. बंदरिया इंसानों की तरह ही कभी अपने बच्चे की गर्दन साफ करती है तो कभी उसके पेट पर पानी डालकर उसे रगड़-रगड़ कर नहलाने की कोशिश करती है. बच्चा जब भागने की कोशिश करता है तो बंदरिया उसे झट से पकड़ लेती है और फिर से उसे पानी में डालकर नहलाने लगती है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा.

Share Now

\