खाने से पहले बंदर ने केले से एक-एक रेशा किया साफ, Viral Video देख आप भी कहेंगे- कम नहीं है इसके नखरे
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर खाने से पहले केले को छीलता है और उसके एक-एक रेशे निकालता है. जब सारे रेशे निकल जाते हैं तब बंदर केला खाने लगता है.
Monkey Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन तरह-तरह के कंटेंट वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ काफी रोचक होते हैं तो कुछ को देखकर हैरानी होती है. कई बार बेजुबान जानवर भी हम इंसानों को बड़ी से बड़ी सीख बिना कुछ कहे ही दे जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर (Monkey) खाने से पहले केले को छीलता है और उसके एक-एक रेशे निकालता है. जब सारे रेशे निकल जाते हैं तब बंदर केला खाने लगता है. ये वीडियो इसलिए खास है, क्योंकि ये बताता है कि इंसान ही नहीं बंदरों की भी खाने में अपनी चॉइस होती है और इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि इसके नखरे भी कम नहीं हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यहां तक कि बंदर भी केले के रेशे नहीं खाते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 491k से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अचानक में बंदर ने ली धमाकेदार एंट्री, फिर लड़की के पास पहुंचकर कर दी ऐसी हरकत
केले से एक-एक रेशे को साफ करती बंदरिया
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदरिया और उसके बच्चे के हाथ एक केला लगा है. बच्चे का जी केला खाने के लिए ललचा रहा है, लेकिन बंदरिया केले के छीलके को छीलने के बाद भी उसमें से एक-एक रेशे निकालने में व्यस्त दिख रही है. बंदरिया केले का छिलका निकालती है, फिर उसका एक-एक रेशा निकालकर फेंकती है. जब केले से पूरी तरह से रेशे निकल जाते हैं, तब बंदरिया उसे खाना शुरु करती है.