अक्सर फिल्मों और किस्सों में हमने सुना है और देखा है कि एक बड़ा अजगर कैसे सभी को निगल जाता है. वैसे तो एक विशालकाय अजगर अपने आकार से बड़े जानवर को बड़ी आसानी से मार के निगल जाता है. अजगर की पकड़ इतनी मजबूत होती है कि कोबरा उसकी जकड़ से बाहर निकलने के लिए छटपटाता रह जाता है, लेकिन निकल नहीं पाता है. लेकिन आपने कभी सुना है कि अजगर इंसान को निगल गया हो. ऐसी बात सुनकर थोड़ी हैरानी होती है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपको खुद अचंभित हो जाएंगे.
मामला इंडोनेशिया के मुना द्वीप के पर्सियापन लवैला गांव से सामने आया है. जहां खेत में काम करने गई महिला अचानक लापता हो गई. जब महिला काफी समय बाद भी लौटकर नहीं आई तो लोग उसकी तलाश में निकल गए. तलाशी के दौरान उनकी नजर खेत में बैठे एक अजगर पर पड़ी. जिसके बाद गांव के लोगों को संदेह हुआ कि महिला को यह अजगर तो नहीं निगल गया. फिर क्या गांव के लोगों ने अजगर पर मार डाला.
27 फूट लंबे इस विशालकाय अजगर को मारने के बाद जब गांव के लोगों ने उसका पेट फाड़ा तो उसके अंदर 54 साल की लापता महिला का शव बरामद हुआ. बता दें कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पुलिस की टीम भी पहुंची और उन्होंने स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली. बता दें इंडोनेशिया में इस तरह का विशालकाय अजगर मिलना आम बात है.